ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन नरपतगंज से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल

मैदान में नहीं कोर्ट में खेली जायेगी क्रिकेट: पटना जिला क्रिकेट संघ में दो गुटों का अलग-अलग ट्रायल औऱ लीग, BCA को चुनौती

मैदान में नहीं कोर्ट में खेली जायेगी क्रिकेट: पटना जिला क्रिकेट संघ में दो गुटों का अलग-अलग ट्रायल औऱ लीग, BCA को चुनौती

30-Sep-2021 08:14 PM

PATNA: बिहार में एक बार क्रिकेट को मैदान के बजाय कोर्ट में खेलने की तैयारी हो रही है. पटना जिला क्रिकेट संघ पर वर्चस्व को लेकर भारी जंग छिड़ गयी है. दो गुटों में बंटे क्रिकेट संघ के दावेदार टीम चुनने के लिए अलग-अलग ट्रायल करा रहे हैं औऱ अलग-अलग लीग कराने में लग गये हैं. आज पीडीसीए यानि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने अपनी बैठक बुलायी. बैठक के बाद दावा किया गया कि दूसरा खेमा फर्जी लीग और ट्रायल करा रहा है. प्रणवीर कैंप ने कहा कि बीसीए यानि बिहार क्रिकेट एसोसियेशन को वही मानना होगा जो वे कह रहे हैं. 


PDCA की बैठक

पटना में आज प्रवीण कुमार प्रणवीर कैंप ने PDCA के एजीएम की बैठक बुलायी. बैठक के बाद प्रणवीर ने कहा कि उनकी बैठक में पटना जिला क्रिकेट संघ के 57 सदस्यों में से 40 मौजूद थे. बैठक में ये तय किया गया कि पटना में सही तरीके से लीग मैच कराये जायेंगे. जिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रणवीर ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ का नये सिरे से चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. उन्होंने पटना के खिलाड़ियों से कहा कि वे फर्जी ट्रायल करा रहे लोगों के झांसे में नहीं आये।


हम आपको बता दें कि पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने कुछ दिनों पहले संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा समेत कई औऱ पदाधिकारियों को क्रिकेट संघ से बाहर कर दिया था. उसके बाद पीडीसीए की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नये सिरे से चुनाव कराने का एलान कर दिया गया था. उधर अजय नारायण शर्मा ने दावा किया कि वही असली पीडीसीए हैं. शर्मा गुट ने खिलाडियों के लिए ट्रायल करा कर पटना क्रिकेट टीम भी चुन ली थी. 


फिर कोर्ट-कचहरी में क्रिकेट

कुल मिलाकर बिहार में क्रिकेट फिर से कोर्ट कचहरी में खेले जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. 20 सालों तक बिहार क्रिकेट का मामला कोर्ट में फंसा रहा था जिसका खामियाजा खिलाडियों को भुगतना पड़ा. बाद में सुप्रीम कोर्ट औऱ लोढ़ा कमेटी के दखल के बाद बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता मिली और खिलाडियों को खेलने का मौका मिला. लेकिन एक बार फिर कानूनी पचड़ा खड़ा होने की आशंका है. दरअसल बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी अजय नारायण शर्मा के साथ खड़े हैं. वहीं, बीसीए के पूर्व सचिव रविशंकर सिंह पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर को आगे कर चाल चल रहे हैं. जंग छिड़ी है और इसमें जिस गुट के पक्ष में फैसला नहीं होगा वह कोर्ट में जायेगा।