ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 36 प्रतिशत आवेदन हुए रिजेक्ट, जमीन मालिकों की बढ़ी परेशानी; जानिए.. पूरी वजह Bihar Bhumi: पटना में दाखिल-खारिज के 36 प्रतिशत आवेदन हुए रिजेक्ट, जमीन मालिकों की बढ़ी परेशानी; जानिए.. पूरी वजह Bihar News: नौकरी जॉइन करेंगी डॉक्टर नुसरत? हिजाब विवाद पर सहेली ने दिया जवाब Bihar News: बिहार में स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर, हादसे में स्कूली बच्चे समेत तीन लोग घायल Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bharti Singh Second Baby: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी दूसरी बार खुशखबरी, घर आया नन्हां मेहमान BTSC Result 2025: बिहार BTSC ड्रेसर रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम सासाराम: IPL में चयन के बाद होम ग्राउंड पर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप बहा रहे पसीना, बिहार के इस क्रिकेटर पर KKR ने लगाई 1 करोड़ की बोली UPSC Engineering Services 2025: बिहार के उम्मीदवारों ने UPSC ESE में मचाया धमाल, पटना के राजन कुमार और उत्कर्ष पाठक बने टॉपर

मांझी को JDU का मूंहतोड़ जवाब, कहा ... दूसरे के पार्टी के साथ मिलकर दूसरे राज्य में बन सकते हैं मंत्री और राज्यपाल, तो टीचर में क्या समस्या

मांझी को JDU का मूंहतोड़ जवाब, कहा ... दूसरे के पार्टी के साथ मिलकर दूसरे राज्य में  बन सकते हैं मंत्री और राज्यपाल, तो टीचर में क्या समस्या

27-Oct-2023 12:09 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA : पद के लिए भी डोमिसाइल होना चाहिए, ऐसा नहीं की बिहार का आदमी जाकर राज्यपाल बन जाए यूपी और मणिपुर में। डोमिसाइल निति बननी चाहिए  राज्य के अंदर तो जो युवा दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं केद्रीय सेवा में यह भी बंद हो जाना चाहिए। क्या मतलब है ऊनि बातों का भाई की डोमिसाइल निति लागू करो, वो तो खुद एक देश एक कानून वाले के साथ खड़े हैं फिर इस तरह की बात करते हैं। यह सब फिजूल बातें हैं उनकी। यह बातें जीतन राम मांझी की मांग को लेकर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कही है। 


दरअसल, टीचर बहाली परीक्षा से डोमिसाइल निति खत्म होने के बाद घोषित हुए रिजल्ट को देखते हुए राज्य की विपक्षी पार्टी के तरफ से वापस से इस निति को लागू करने की मांग की जा रही है। ऐसे में जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वोट बिहारी का और नौकरी बाहरी का यह रूल सही नहीं है। इसलिए सरकार को तुरंत डोमिसाइल निति लागू कर देना चाहिए। अब इसी को लेकर नीरज कुमार ने अपनी नराजगी जाहिर की है। 


नीरज कुमार ने कहा है कि- अगर दूसरे राज्य में बिहार के छात्र जाकर परीक्षा दे सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं तो फिर दूसरे राज्य के छात्र बिहार क्यों नहीं आ सकते हैं। अगर बंद करना है तो फिर तो यह भी बंद होना चाहिए यहां के युवा दूसरे राज्य में जाकर केंद्र की भी नौकरी न करें। जब छात्र कहीं भी परीक्षा दे सकता है तो कहीं भी नौकरी भी कर सकता है। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि- बिहार के नेता अगर दूसरे राज्य के राज्यपाल बना सकते हैं दूसरे राज्य से राज्यसभा सांसद या सांसद बन सकते हैं तो इसमें क्या गलत है। क्या उस समय इन लोगों को डोमिसाइल नीति की याद नहीं आती है। इसलिए हमलोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। उनकी बातों में कोई तर्क नहीं रहता है। 


उधर, मांझी के तरफ से पैसा लेकर जॉब देने के आरोपों को लेकर कहा कि अगर पैसा लेकर नौकरी देने का आरोप लगाते हैं।  तो मांझी को इसका प्रमाण देना चाहिए वो हमें प्रमाण दें अगर उसके बाद एक्शन नहीं होता है तब न की दोषी हुआ या उन्हें इसका  प्रमाण  मिलेगा तभी न उनकी बातों को सच माना जाएगा। इसलिए उनकी बातें बेकार होती है उसका कोई मतलब नहीं होता है।