ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

लवर के साथ भाग रही 2 बच्चों की मां को पति ने पकड़ा, प्रेमी बोला..बचपन से ही इससे प्यार करते हैं, दोनों बच्चे भी मेरे हैं

लवर के साथ भाग रही 2 बच्चों की मां को पति ने पकड़ा, प्रेमी बोला..बचपन से ही इससे प्यार करते हैं, दोनों बच्चे भी मेरे हैं

30-Mar-2024 10:25 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई में पति-पत्नी और वो वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो बच्चों की मां पति से यह कहकर घर से निकली थी कि वो बच्चों के लिए जूता खरीदने बाजार जा रही है। जहां पहले से उसका प्रेमी इंतजार कर रहा था। दोनों भागने के फिराक में थे। पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी तभी ऐन वक्त पर पति वहां पहुंच गया। पति ने दोनों को दौड़कर पकड़ा और भागने से रोका। 


इस दौरान बाजार में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। हद तो तब हो गयी जब उमड़ी लोगों की भीड़ के सामने ही प्रेमी ने यह कहा कि दोनों बच्चा उसका है वो ही दोनों का बाप है और इस लड़की से बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज भी वह अपनी प्रेमिका को बहुत प्यार करता है और प्रेमिका भी उसे चाहती है। इतना सुनकर पति भी सन्न रह गया।  


जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पति-पत्नी और वो के चक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा। दरअसल चानन थाना क्षेत्र के शीतला कोड़ासी निवासी संजय कोड़ा की शादी मिर्चा पाठकचक गांव निवासी गंगिया देवी के साथ चार साल पहले हुई थी।और दो बच्चे भी हो गए।लेकिन आज शनिवार को पति संजय कोड़ा के द्वारा अपने ससुराल से पत्नी को विदाई कराकर अपना घर लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के कोड़ासी गांव ले जा रहा था 


वहीं ज्योही जमुई शहर के महिसोड़ी चौक पर पहुंचा वहां पहले से मौजूद प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका बाइक पर बैठ गई।वहीं गनीमत रही कि पति संजय की नजर पत्नी पर पड़ गई और दौड़ कर उसे पकड़ लिया और हल्ला करने लगा जिससे वहां पहले से मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और बाइक भी जप्त कर ली।वहीं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने डायल 112की पुलिस को सूचना दे दी वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने बाइक सहित तीनों प्रेमी प्रेमिका और उसके पति को महिला थाने ले गई। वही तथाकथित प्रेमी की पहचान जमुई जिले का लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी उत्तम भुइयां के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। 


वही पत्नी गंगिया देवी ने बताया की मेरा पति मुझे नहीं रखता है और ना ही पैसे देता है। मेरी दोस्ती छोटू कुमार के साथ शादी से पहले ही था और मेरी शादी जबरदस्ती करा दी गई अब मैं अपने प्रेमी छोटू कुमार के साथ ही रहूंगी। जबकि पति संजय कोड़ा का कहना है कि ऐसा कोई बात नहीं है हम बाहर में कमाकर इसे पैसा देते हैं यह अपने प्रेमी से घंटों फोन पर बात करती है। वही प्रेमी छोटू कुमार ने बताया कि मेरी दोस्ती बचपन की है और बच्चे भी मेरे हैं। और इसे हम अपने साथ रखना चाहते हैं। 


वहीं पूरे मामले को लेकर महिसोड़ी चौक पर पति-पत्नी और प्रेमी के बीच घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंचे डायल 112 के एसआई ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि महिसोड़ी चौक पर मारपीट हो रही है जिसकी सूचना के बाद हम लोग पहुंचे और एक बाइक सहित तीनों को थाना ले जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले की जांच के बाद अग्रतार कार्रवाई की जाएगी।