Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें पेंट करने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत से मचा हड़कंप, गोदाम मालिक पर लापरवाही का आरोप BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश मधुबनी एसपी ने फिर की बड़ी कारवाई, हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सहनी को किया सस्पेंड Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट
19-May-2020 03:22 PM
DESK : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बीते दो महीने से ज्यादातर दफ्तर और कार्यालय बंद थे. कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया गया था. पर अब लॉक डाउन-4 में अधिकतर दफ्तर और कार्यालयों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. सरकार ने आदेश जारी किया है कि 50% कर्मचारीयों के साथ ऑफिस खोले जा सकते हैं. यदि आप लोगों को भी अब घर से काम करने की जगह ऑफिस जा कर काम करना शुरू करना है, तो आप को कुछ सावधानी और सतर्कता अपनानी होगी जिस से आप और आप का परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सके. आइये जानते हैं कुछ ध्यान में रखनेवाली जरुरी बातों के बारे में :-
1. संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग जरूर करें. मास्क और चेहरे को बार बार चुने से बचें. साथ ही काम करने के दौरान भी अपने मास्क को पहने रखें.
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूसरों से दो फिट की दूरी बनाए रखें.
3. लिफ्ट के इस्तेमाल से बचें, अगर उसमें कोई पहले से मौजूद है तो प्रवेश न करें.
4. ऑफिस जाने के लिए प्राइवेट वाहन या गाड़ी का ही उपयोग करें सार्वजानिक वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने से बचें. स्थिति सामान्य होने तक ऐसा करना सही रहेगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हमेशा किसी अंजान व्यक्ति से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है
5. सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर रहते हुए अपने चेहरे, मुंह, नाक और आंखों को न छुएं. क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. यदि आप को अपने चेहरे को चुना है तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें.
6. ऑफिस में पहुंचते ही सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोलें. सभी कार्यालयों को आदेश है की वो वहां आने-जाने वाले सभी लोगों के शरीर के टेम्प्रेचर की जांच करे. ऐसा करना अनिवार्य है. आप भी ऐसा जरुर करवाएं.
7. काम शुरू करने से पहले अपने वर्क स्टेशन को अच्छी तरह साफ़ कर लें. डेस्कटॉप और की-बोर्ड को साफ़ करना न भूलें.
8. कोशिश करें कि लंच में घर में पके हुए भोजन का ही सेवन करें और सार्वजानिक जगहों पर बने खाने से दूर रहें. ज्यादातर ऑफिस में सभी एक साथ लंच करते हैं, पर अब ऐसा करना सही नहीं होगा. जहां तक संभव हो अकेले लंच करें और अपने खाने को शेयर करने से बचें.
9. अपने ऑफिस के हाउस-कीपिंग डिपार्टमेंट पर ध्यान रखें. ये सुनिश्चित करें की ऑफिस का वॉशरूम, कैफेटेरिया और पैंट्री में साफ़ सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यदि ऐसा नहीं हो रहा तो इस बारे में कंप्लेंन करें.
10. अन्य महत्वपूर्ण उपायों में शिफ्ट और लंच ब्रेक के बीच एक घंटे का अंतराल (Interval) भी शामिल है. वैसे तो जहां तक हो सके, तो स्थिति सामान्य होने तक घर से ही काम करने के चलन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सलाह दी है.