Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़ा अंचल कार्यालय का घूसखोर डाटा ऑपरेटर, 1.10 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bullet Train: देश का पहला बुलेट स्टेशन बनकर तैयार, जल्द दौड़ेगी सबसे तेज ट्रेन Mukul Dev: 54 वर्ष की उम्र में अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को कहा 'अलविदा', शोक में डूबा फिल्म जगत Viral Video: कौन है मनोहर लाल धाकड़? जिसने NH पर पार कर दी अश्लिलता की सारी हदें, बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ बनाने लगे संबंध Viral Video: कौन है मनोहर लाल धाकड़? जिसने NH पर पार कर दी अश्लिलता की सारी हदें, बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ बनाने लगे संबंध Success Story: फीस भरने के लिए अनाज बेचा, पिता की हत्या के बाद भी कम नहीं हुआ हौसला; मुश्किलों के बावजूद बनें IPS Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Ara News: समाजसेवा अजय सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण Bihar police news: उधारी के विवाद में व्यापारी को झूठे केस में फंसाना दारोगा को पड़ा भारी, DIG ने किया सस्पेंड, DSP पर भी जांच शुरू Police Encounter: एनकाउंटर में मारा गया JJMP चीफ पप्पू लोहरा, सरकार ने घोषित कर रखा था 15 लाख का इनाम
19-May-2020 03:22 PM
DESK : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बीते दो महीने से ज्यादातर दफ्तर और कार्यालय बंद थे. कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया गया था. पर अब लॉक डाउन-4 में अधिकतर दफ्तर और कार्यालयों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. सरकार ने आदेश जारी किया है कि 50% कर्मचारीयों के साथ ऑफिस खोले जा सकते हैं. यदि आप लोगों को भी अब घर से काम करने की जगह ऑफिस जा कर काम करना शुरू करना है, तो आप को कुछ सावधानी और सतर्कता अपनानी होगी जिस से आप और आप का परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सके. आइये जानते हैं कुछ ध्यान में रखनेवाली जरुरी बातों के बारे में :-
1. संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग जरूर करें. मास्क और चेहरे को बार बार चुने से बचें. साथ ही काम करने के दौरान भी अपने मास्क को पहने रखें.
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूसरों से दो फिट की दूरी बनाए रखें.
3. लिफ्ट के इस्तेमाल से बचें, अगर उसमें कोई पहले से मौजूद है तो प्रवेश न करें.
4. ऑफिस जाने के लिए प्राइवेट वाहन या गाड़ी का ही उपयोग करें सार्वजानिक वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने से बचें. स्थिति सामान्य होने तक ऐसा करना सही रहेगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हमेशा किसी अंजान व्यक्ति से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है
5. सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर रहते हुए अपने चेहरे, मुंह, नाक और आंखों को न छुएं. क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. यदि आप को अपने चेहरे को चुना है तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें.
6. ऑफिस में पहुंचते ही सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोलें. सभी कार्यालयों को आदेश है की वो वहां आने-जाने वाले सभी लोगों के शरीर के टेम्प्रेचर की जांच करे. ऐसा करना अनिवार्य है. आप भी ऐसा जरुर करवाएं.
7. काम शुरू करने से पहले अपने वर्क स्टेशन को अच्छी तरह साफ़ कर लें. डेस्कटॉप और की-बोर्ड को साफ़ करना न भूलें.
8. कोशिश करें कि लंच में घर में पके हुए भोजन का ही सेवन करें और सार्वजानिक जगहों पर बने खाने से दूर रहें. ज्यादातर ऑफिस में सभी एक साथ लंच करते हैं, पर अब ऐसा करना सही नहीं होगा. जहां तक संभव हो अकेले लंच करें और अपने खाने को शेयर करने से बचें.
9. अपने ऑफिस के हाउस-कीपिंग डिपार्टमेंट पर ध्यान रखें. ये सुनिश्चित करें की ऑफिस का वॉशरूम, कैफेटेरिया और पैंट्री में साफ़ सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यदि ऐसा नहीं हो रहा तो इस बारे में कंप्लेंन करें.
10. अन्य महत्वपूर्ण उपायों में शिफ्ट और लंच ब्रेक के बीच एक घंटे का अंतराल (Interval) भी शामिल है. वैसे तो जहां तक हो सके, तो स्थिति सामान्य होने तक घर से ही काम करने के चलन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सलाह दी है.