ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!

Patna News: LJP के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार, NDA नेताओं को देख बोले चिराग पासवान..'हम साथ-साथ हैं'

Patna News: LJP के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार, NDA नेताओं को देख बोले चिराग पासवान..'हम साथ-साथ हैं'

28-Nov-2024 06:32 PM

By First Bihar

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी का 25वां स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया। लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रीमंडल के साथियों के साथ पहुंचे। चिराग पासवान ने उनका स्वागत किया। 


सीएम नीतीश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संतोष सुमन सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे। 


मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पूरा एनडीए गठबंधन एकजुट होकर हर कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हैं। बीते दिनों 4 सीटों पर उपचुनाव हुआ था और चारों की चारों सीटें एनडीए के घटक दलों ने जीतने का काम किया। इसके पीछे का कारण यह है कि एनडीए का घटक दल हाथ में हाथ मिलाकर मजबूती से आगे बढ़ने का काम किया। 


चिराग ने कहा कि आज उनकी पार्टी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन भी मौजूद थे जो यह दर्शाता है कि हम तमाम घटक दल एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े है और आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि 2025 में 225 से ज्यादा सीटे जीतेंगे। उस लक्ष्य को पाने के लिए एनडीए के साथी एकजुट है पूरी उम्मीद है कि उस लक्ष्य को हम पूरा करके रहेंगे। 


वही चौथी बार झारखंड के सीएम बनने पर हेमंत सोरेन को उन्होंने बधाई दी कहा कि जनता का विश्वास जीतने में वो सफल रहे। उन्होंने आगे कहा कि आखिर क्या कारण है कि हमलोगों का प्रदर्शन एक ओर जहां महाराष्ट्र में इतना बेहतरीन रहा वही झारखंड में किस वजह से चुक हुई यह मंथन का विषय है। 


वही चेतन आनंद के सवाल खड़ा किये जाने पर चिराग ने कहा कि लोजपा कार्यालय में आज संतोष सुमन, नीतीश कुमार, एनडीए गठबंधन के तमाम साथी के आने से उनकों जवाब शायद मिल गया है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यह नहीं चाहते कि एनडीए गठबंधन इतनी मजबूती से आगे बढ़े वही लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। 


बता दें कि 2021 में लोजपा पार्टी में टूट के बाद पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान अलग-अलग हो गए थे। अब चाचा पशुपति पारस 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के अध्यक्ष हैं जबकि भतीजा चिराग पासवान 'लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास' के अध्यक्ष हैं। पार्टी टूटने के बाद पहली बार चाचा-भतीजा पुरानी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं।