ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल

Bihar Politics: लालू-राबड़ी ने बिहार को अफगानिस्तान बना दिया था, JDU के संजय झा का बड़ा बयान, नीतीश न होते तो क्या होता?

Bihar Politics: लालू-राबड़ी ने बिहार को अफगानिस्तान बना दिया था, JDU के संजय झा का बड़ा बयान, नीतीश न होते तो क्या होता?

07-Dec-2024 08:07 PM

By First Bihar

PURNIA: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लालू-राबड़ी ने बिहार को अफगानिस्तान बना दिया था. अगर नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता न संभाली होती तो क्या होता ये सोचने की बात है. संजय झा ने कहा कि 15 साल के राज में बिहार को लालटेन थमा देने वाले आज 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का झांसा दे रहे हैं. वैसे लोग फिर से बिहार की सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दें. 


पूर्णिया में बोले संजय झा

पूर्णिया में जेडीयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे वोटर को ये नहीं भूलना चाहिए, कि नीतीश कुमार ने कहां से काम करना शुरू किया. 2005 में नीतीश कुमार को गुजरात-मुंबई जैसा राज्य नहीं मिला था. जब उनको बिहार मिला था तो यह अफगानिस्तान था. बिहार में अपहरण उद्योग बन गया था. एक नेता के कमान संभालने से क्या फर्क पड़ता है इसके सबसे बड़े उदाहरण नीतीश कुमार हैं.


समय से पहले चुनाव नहीं

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव होने की अफवाह फैला रहे हैं. लोग उनकी बातों में नहीं आयें. 2025 का विधानसभा चुनाव समय पर होगा. 2025 के चुनाव में एनडीए में शामिल सभी पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी, इसमें भी कोई कन्फ्यूजन नहीं है.


जनवरी से एनडीए का साझा चुनावी अभियान

संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के मुताबिक एनडीए को बिहार की 174  विधानसभा सीट पर बढ़त मिली थी. हाल में ही चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं और उससे जनता का मूड स्पष्ट हो गया है. एनडीए 225 सीट जीतेगी और यह सिर्फ भाषण नहीं है. बिहार के लोगों ने एनडीए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है. फिलहाल जेडीयू का पूरे प्रदेश में जिला सम्मेलन चल रहा है. 15 दिसंबर तक हर जिले में पार्टी का कार्यक्रम पूरा होगा. जनवरी में एनडीए का कार्यक्रम शुरू होने वाला है. एनडीए की पांचों पार्टियों का जिला स्तर पर 14 जनवरी के बाद कार्यक्रम होगा. इऩ सम्मेलनों में एनडीए की पांचों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.


मोदी सरकार ने बिहार को बहुत कुछ दिया

संजय झा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में एनडीए के 30 सांसद जीत कर गए. इसका बिहार को फायदा हुआ है. केंद्र सरकार ने बिहार को 60 हजार करोड़ दिये हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज दें. उसी पैकेज में 60 हजार करोड़ मिलेगा. अब लोग पूछते हैं कि उस पैसे से क्या होगा. उनको हम बता दें कि बिहार को बाढ़ और सिंचाई के लिए 11 हजार करोड़ मिलेगा. छह हजार करोड़ कोसी-मेची इंटर लिंकिंग योजना के लिए मिलेगा. इससे सीमांचल के चारों जिलों में सिंचाई की सुविधा होगा. 


पूर्णिया को खास फायदा

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2025 में पूर्णिया से हवाई जहाज उड़ेगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने तय किया है कि 2025 में पूर्णिया से हवाई जहाज हर क्षेत्र के लिए उड़ेगा. इससे न सिर्फ आने-जाने की सुविधा मिलेगी बल्कि यहां निवेश का दरवाजा भी खुलेगा औऱ उद्योग बढ़ेगा. एयरपोर्ट चालू होने के बाद पूर्णिया सीमांचल और कोसी एरिया का सबसे बड़ा हब बन जायेगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से हाईवे तक 4 किमी रोड के लिए टेंडर हो गया है. एयरपोर्ट के वैकल्पिक टर्मिनल भवन का निर्माण भी जल्द होगा. केंद्र सरकार  में ये पास होने के कगार पर है. पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस वे भी उसी पैकेज का हिस्सा है. 


उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण लेकर भी अगले दो सालों में बिहार में काफी काम होने वाला है. राज्य सरकार मिथिला, कोसी और सीमाचंल के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए दीर्घकालीन योजना पर काम कर रही है. इसके लिए केंद्र स्पेशल मदद देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बिहार पर केंद्र का विशेष ध्यान है.


लालटेन वाले बिजली कहां से देंगे?

संजय झा ने कहा है कि आजकल कुछ लोग कह रहे हैं कि बिजली बिल माफ करेंगे.  जब राजपाठ मिला था तो बिहार के लोगों को लालटेन थमा दिया था. नीतीश जी बिजली दे रहे हैं तो अब भाषण दे रहे हैं कि 200 यूनिट माफ कर देंगे. पहले कितनी बिजली मिलती थी, सबको पता है. संजय झा ने कहा कि अभी भी बिहार सरकार बिजली बिल पर 15 हजार करोड़ का सबसिडी दे रही है.