ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025 : अरुण कुमार सिन्हा का पत्ता साफ़,पार्टी नए कैंडिडेट को देगी मौका;इनके नाम की चर्चा तेज Bihar Assembly Election 2025 : NDA में सीट बंटवारे से BJP ने दिए बड़े संकेत, लोकसभा के बाद से शुरू हुई चर्चा पर लगा विराम; जानिए कैसे बना यह फार्मूला Patna News: मां ने कर दिया गजब खेल ! बेटे के साथ मिलकर हसबैंड के लिए बना लिया ख़ास प्लान, जानिए कैसे खुला राज Bihar Assembly Election 2025 : NDA में कोई नाराज़गी नहीं, शाम तक उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी भाजपा: दिलीप जायसवाल Human On Moon: चांद पर कैसी होगी जिंदगी? जानिए वहां रहने के फायदे और नुकसान Patna News: 'सोनू' निकला इमरान, पटना में हिंदू बनकर युवती से की शादी; खुलासे के बाद मचा बवाल ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस

लालू नहीं बल्कि नीतीश की कृपा से तेजस्वी बने उप मुख्यमंत्री, बिजेन्द्र यादव बोले..आज बड़ा क्रांतिकारी बन रहा है 9वीं फेल

लालू नहीं बल्कि नीतीश की कृपा से तेजस्वी बने उप मुख्यमंत्री, बिजेन्द्र यादव बोले..आज बड़ा क्रांतिकारी बन रहा है 9वीं फेल

23-Feb-2024 05:44 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के बजट पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने उत्तर दिया। इस दौरान बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि गरीब लोग बिजली बिल निर्धारित समय पर जमा करते हैं वीआईपी लोग ही गड़बड़ करते हैं। सिस्टम को ठीक करने के लिए कड़ाई की गयी है। उन्होंने कहा कि बगल के राज्यों का बिजली बिल देखें और बिहार का बिजली बिल भी देंखे यदि अन्य राज्यों से बिजली बिल ज्यादा महंगा होगा तो निश्चित रूप से इसे हम सस्ता करेंगे। 


दूसरे राज्यों पर एनटीपीसी का 3 लाख करोड़ बिजली का बकाया है ये फ्री बिजली कब तक चलेगा। कहां से आएगा पैसा..पैसा कोई गाछ में फड़ता नहीं है..पैसा तो कही ना कही तो पब्लिक से ही लिया जाएगा। 14 हजार करोड़ से अधिक का सब्सीडी हम देते है इससे ज्यादा क्या सुविधा चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में तो और सस्ती बिजली मिलती है। 


ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि दस पन्द्रह दिन पहले महागठबंधन की जब सरकार थी तब चार लाख नौकरी दी गयी तो उसका श्रेय ये लोग ले रहे है और बिजली कंपनी जब फायदे में आई तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री जी को नहीं दे रहे हैं। जिस कांग्रेस ने उनके बाप को जेल में बंद किया उनके साथ ही चले गये। ये लोग बोलते कुछ है और करते कुछ है। ये लोग खुद को क्रांतिकारी मानते है। जो काम करता है उनकी चर्चा नहीं करते है। नीतीश जी की कृपा से तेजस्वी उप मुख्यमंत्री बने ना कि अपने पिता जी की कृपा से वे डिप्टी सीएम बने। लालू की कृपा से उनकी मां मुख्यमंत्री जरूर बनीं। 9 वीं फेल तेजस्वी बड़ा क्रांतिकारी बन रहा है।


बिजेन्द्र यादव ने कहा कि हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की कृपा करें या विशेष पैकेज दें ताकि बिहार का और विकास हो सके। वही इस दौरान विपक्ष के हंगामे और बजट भाषण का बहिष्कार करने पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपको तो शुरू से कह रहे हैं ना कि मुफ्त में नहीं दिया जाएगा। बहुत कम पैसे में हम बिजली देते हैं। जबकि सरकार को बिजली खरीदने में कितना पैसा लगता है आपको मालूम ही होगा। कई राज्यों में कुछ लोग कह देते है कि बिजली मुफ्त में देंगे। लेकिन हम तो शुरू से बोलते रहे हैं कि यह सबकी सुरक्षा के लिए है। अगर उसमें थोड़ा पैसा लगेगा तो सबको सुविधा मिलेगी। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव के बारे में सीएम नीतीश ने कहा कि ये तो इमानदार आदमी हैं खूब बढ़िया से काम कर रहे हैं। 


सदन में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार ऑफर लाएगी। तीन महीने से लेकर छः महीने तक एक बार मीटर रिचार्ज करने पर छूट मिलेगा। तीन माह का रिचार्ज एक साथ करने पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वही 6 महीने तक का रिचार्ज करने पर 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। दो हजार रुपये तक हर महीने रिचार्ज करने वाले उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 9 हजार सरकारी दफ्तरों में सोलर प्लांट लगेगा। जिससे 65 मेगावाट बिजली मिलेगी। आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल की छतों पर अगले चरण में सोलर प्लांट लगेगा। अब तक 88 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला बिहार देश में पहला राज्य बन गया है। राज्य में 58 साल में पहली बार बिजली वितरण कम्पनी फायदे में है कंपनी को 215 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है।