कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो बिहार के किसानों एवं कृषि विभाग की बड़ी उपलब्धि: GI-टैग मिथिला मखाना समुद्री मार्ग से भेजा गया दुबई छपरा में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में हंगामा: सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी विधायक छोटी कुमारी को प्रवेश से रोका क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त अब नदियों के रास्ते होगा व्यापार, जलमार्ग से खुलेगा बिहार के विकास का नया द्वार मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
09-Jul-2021 06:33 PM
DESK: किसानों को यूरिया खाद ₹266.50 में उपलब्ध कराने के निर्णय का बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता संघ ने स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने बताया कि सरकार का यह फैसला किसानों के हित के साथ-साथ खुदरा उर्वरक विक्रेताओं का भी सम्मान बढ़ाने वाला है। लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ परेशानी आ रही है। जिसे लेकर बिहार के कृषि मंत्री को पत्र लिखा गया है और इस संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की गयी है।
सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत खुदरा विक्रेताओं को यूरिया प्रति बोरा ₹266 रुपये 50 पैसे की दर से बेचना तय किया गया है। जिसके लिए बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता संघ द्वारा सरकार की सराहना करते हुए इस फैसले को किसान हित में बताया गया लेकिन इस दर में खुदरा विक्रेताओं को बेचने में समस्याएं भी सामने आ रही है। संघ का मानना है कि थोक विक्रेताओं तक यूरिया पहुंचते-पहुंचते ₹270 से ₹295 प्रति बोरा के दर से होता है।
जिसके कारण किसानों को भी तय मूल्य से ज्यादा में यूरिया मिल रहा है। संघ ने इसका कारण बताते हुए स्पष्ट किया है कि थोक विक्रेताओं को यह यूरिया जीएसटी के साथ लगभग ₹255 प्रति बोरा के दर से मिलता है। जिसमें लोडिंग अनलोडिंग एवं ढुलाई भाड़ा को अगर जोड़ा जाए तो इसकी कीमत थोक विक्रेताओं तक पहुंचते-पहुंचते ₹270 से ₹285 पहुंच जाती है।
संघ ने कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि यदि व्यवहारिक रुप से भाड़े की व्यवस्था कंपनी या फिर सरकारी स्तर पर तय की जाए तो थोक विक्रेताओं को तय किए गए दाम में बेचने में कठिनाई नहीं होगी। जिससे किसानों को सरकार द्वारा तय किए गए कीमत में यूरिया आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री को पत्र के माध्यम से मांग करते हुए किसान हित में आवश्यक कदम उठाने के लिए मांग की है।
बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने किसानों को सरकारी दर पर यूरिया उपलब्ध कराने के संबंध में बिहार के कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए यह बताया कि किसानों को यूरिया खाद 266.50 में उपलब्ध कराने के निर्णय का बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता संघ ने स्वागत किया।
संघ के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने बताया कि कहा कि यह निर्णय किसानों के हित के साथ-साथ खुदरा उर्वरक विक्रेताओं का भी सम्मान बढ़ाने वाला है। लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ परेशानी है। बिहार का खुदरा उर्वरक विक्रेता किसान हित में सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के साथ है। लेकिन इन समस्याओं के समाधान के बिना सरकार की यह योजना पूर्व की तरह असफल हो सकती है।