बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
03-Jan-2022 09:56 PM
PATNA: राजद नेता तेजस्वी यादव जिस रथ से बेरोजगारी हटाओं यात्रा पर निकलेंगे। वह रथ आज राबड़ी आवास लाया गया। युवा क्रांति रथ इसे नाम दिया गया है जिस पर सवार होकर तेजस्वी यादव खरमास के बाद अपनी इस यात्रा पर निकलेंगे।
बेरोजगारी यात्रा के दूसरे चरण के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने रथ को फिर से दुरुस्त करवाने में जुटे हैं। बस की साफ-सफाई और मेंटेनेंस के बाद वापस राबड़ी आवास लाया गया है। बता दें कि खरमास के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने वाले हैं।
नए साल के मौके पर तेजस्वी यादव नई उम्मीद और नए साथी के साथ इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। राजद सूत्रों की मानें तो इस बार तेजस्वी यादव के रथ पर राजश्री का भी सहयोग तेजस्वी यादव को मिलेगा। आपको बता दें कि 10 सर्कुलर आवास में सर्विसिंग के बाद जब रथ को राबड़ी आवास लाया गया तो उस वक्त घर के अंदर तेजस्वी यादव और राजश्री भी मौजूद थीं।
बस को तेजस्वी यादव ने राजश्री को दिखाया उसके अंदर का इंटीरियर देखकर राजश्री काफी खुश हुई। इस दौरान तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर आवास पर पत्नी के साथ युवा क्रांति रथ और अपनी यात्रा पर चर्चा करते दिखे।
बता दें कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने इस रथ की कीमत को लेकर सवाल खड़े किये थे। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के इस रथ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई आरोप लगाये थे। नीरज कुमार ने कहा था कि रथ का पेपर किसी और व्यक्ति के नाम पर है जो बेहद गरीब आदमी है। इस रथ को लेकर खूब बयानबाजी भी हुई थी। वही रथ आज बेरोजगारी हटाओं यात्रा के लिए सजधज कर तैयार है।
बिहार के सियासत में विधानसभा चुनाव हारने के बाद तेजस्वी यादव फिर से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी-जदयू के अंदर एक बार फिर से बेचैनी बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि तेजस्वी यादव ने बस की साफ-सफाई करवा ली है और नए साल में नए तरीके से तेजस्वी अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं।
हालांकि इस बार की तस्वीरें बदली-बदली नजर आएंगी क्योंकि तेजस्वी के साथ उनके पुराने रणनीतिकारों में से कुछ चेहरे नए रहेंगे। अब तेजस्वी के संग उनकी पत्नी राजश्री भी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान तेजस्वी के हाथों को मजबूत करते दिखेंगी। बता दें कि तेजस्वी जब पहली बार इस रथ से यात्रा की शुरुआत किए थे तब उस वक्त तेजप्रताप यादव भी साथ थे।