MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
05-May-2024 04:39 PM
By First Bihar
DESK : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव की जगह अपनी ही पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या पर हमलावर हो गयी। कहने लगी कि तेजस्वी सूर्या गुंडागर्डी करता है और मछली उछाल-उछाल कर खाता है।
मंडी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली में कंगना के निशाने पर बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव थे लेकिन उनके मुंह से तेजस्वी यादव की जगह अपनी ही पार्टी के नेता तेजस्वी सूर्या का नाम आ गया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। कंगना के इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी देखा है। फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए पूछा कि ये मोहतरमा कौन हैं?
कंगना ने मंच से क्या कहा?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा प्रत्याशी व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। लेकिन तेजस्वी यादव की जगह अपनी पार्टी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि "इनको खुद नहीं पता यह कहां आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। वह बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी है। चाहे वह राहुल गांधी हों, जिन्हें चांद पर आलू उगानी हो या फिर तेजस्वी सूर्या हो, जो गुंडागर्डी करते हैं और मछली उछाल-उछाल कर खाते हैं। सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी ने पूछा कि यह मोहतरमा कौन है?
बता दें कि पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के साथ जब राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने हेलिकॉप्टर से जा रहे थे तभी दोनों नेताओं ने हेलिकॉप्टर में बैठक मछली रोटी खाई थी। जिसका वीडियो चैत्य नवरात्रा के वक्त वायरल होने के बाद पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने उनपर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि यह नवरात्रा का समय है। ऐसे में तेजस्वी और मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खा रहे हैं। इस तरह के कई सवाल बीजेपी के नेता तेजस्वी और सहनी से करने लगे।
तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते नजर आए थे। नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर यह वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते नजर आ रहे थे। इसके साथ ही खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा था।
मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए तेजस्वी ने थाली में रखी मिर्च उठाकर कहा था कि हम दोनों को साथ देखकर कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी। इस दौरान वीडियो में तेजस्वी यादव बता रहे हैं कि दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024" मुकेश जी को मछली खिलाने के लिए धन्यवाद।" फिर कुछ देर बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानी 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।
बीजेपी के हमले के बाद तेजस्वी की प्रतिक्रिया पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं, लेकिन उन्हें सनातन के संस्कारों की जानकारी नहीं होती। उनके खानपान पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में मटन बनाना, खाना और खिलाना और उसके बाद नवरात्रि में मछली खाते हुए वीडियो शेयर करके तेजस्वी यादव क्या दिखाना चाहते हैं? आरजेडी तुष्टिकरण की राजनीति करती है। वोट के लिए इतनी गिरावट अच्छी बात नहीं है। अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए। उसको लज्जित करना कहीं से भी उचित नहीं है।
ये मोहतरमा कौन है? https://t.co/RvTfHjm26I
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2024