Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
09-Sep-2021 03:16 PM
DESK : हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत ही विशेष महत्व है. यह पर्व भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाया जाता हैं. सभी देवों में प्रथम देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का त्योहार इस साल 10 सितंबर यानी कल से शुरू हो रहा है. इस दिन भगवान गणेश विराजेंगे और 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन इन्हें विदा किया जाएगा.
गणेश चतुर्थी उत्सव में गणपति बप्पा की बडे़ धूम धाम से पूजा की जाती है. लोग इस दौरान व्रत रखकर भगवान गणेश के अष्ट रूपों की पूजा करते हैं. मान्यता यह भी है कि गणेश चतुर्थी को भगवान के सिद्धि विनायक रुप की पूजा करते हैं क्योंकि ये ज्यादा ही मंगलकारी है. गणेशोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश की विधि पूर्वक पूजा करने केलिए विभिन प्रकार की सामग्रियों की जरूरत पड़ती है. जैसे लाल कपड़ा, जनेउ, फूल, माला, नारियल, पंचामेव, गंगाजल, रोली, दूब, घास, गन्ना और बूंदी के लड्डू अर्पित करने चाहिए.
मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं. कहते हैं कि गणपति जी को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए. क्योंकि तुलसी ने भगवान गणेश को लम्बोदर और गजमुख कहकर शादी का प्रस्ताव दिया था. इससे नाराज होकर गणपति ने उन्हें श्राप दे दिया था. इनसब पूजन सामग्रियों के अभाव में गणपति बप्पा की पूजा संपुर्न होती है और लोग नाच गाने के साथ उन्हे विदा भी करते है.
भगवान गणेश की कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन व्यक्ति को काले और नीले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए और अगर भूल कर भी चंद्रमा के दर्शन कर लिए तो जमीन से एक पत्थर का टुकड़ा उठाकर पीछे की ओर फेंक दें.
गणेश चतुर्थी उत्सव में इस वर्ष विशेषकर 4 राशि के लोगों पर गणपति की कृपा बरसेगी. वृषभ, मिथुन, सिंह और कन्या राशि वालों पर भगवन गणपति की कृपा रहेगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल दिखाई दे रही है. आर्थिक मोर्चे पर भी आपको लाभ मिलेगा. मिथुन राशि वालों पर भगवान गणेश की आप पर कृपा बनी रहेगी. नौकरी-पेशा और व्यापारियों को लाभ मिलने के आसार हैं.
इसी तरह सिंह राशि वालों के लिए राहत की बात है. उनकी परेशानियां और कष्ट को गणेश भगवन दूर करेंगे. भगवान श्रीगणेश की कृपा से उनके अधूरे पूरा होंगे, जो कई दिन से फंसे हुए हैं. साथ ही इनके धन, दौलत और संपत्ति में वृद्धि होगी. कन्या राशि वालों के लिए यह दिन काफी अच्छा है. इनके लिए 10 से लेकर 19 सितंबर तक का समय बेहद लाभकारी रहेगा. कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बनेंगे.