Mokama Assembly Election : मुरेठा बांधना महज संयोग का एक प्रयोग ! आखिर क्यों मोकामा में खुद एक्टिव हुए JDU के कद्दावर नेता; सवर्ण बहुल सीट पर क्यों बदला जाता है समीकरण Bihar News: बिहार में 18 सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR के बाद अब होगी विभागीय जांच Bihar News: रवि किशन को गोली मारने की धमकी देने वाले का बिहार से नहीं कोई कनेक्शन, गिरफ्तारी के बाद बोला "गलती हो गई" Bihar Election 2025: अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड, तो इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दें सकते है वोट; जानिए Patna Traffic Police : कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों पर रोक Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी
                    
                            23-Dec-2019 07:13 PM
RANCHI: झारखंड में जाकर नीतीश मॉडल समझा रहे जदयू नेताओं के सारे दावे मिट्टी में मिल गये. जीत और हार की छोड़िये, 46 सीट पर लड़ने वाले जदयू को इज्जत बचाने लायक भी वोट नहीं मिले. दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मु को दो हजार वोट भी नहीं मिले हैं. झारखंड बनने के बाद जदयू को कभी ऐसी करारी हार का सामना नहीं करना पड़ा था. पार्टी का हाल इससे ही समझिये कि जदयू को कुल मिलाकर एक परसेंट वोट भी नहीं मिला.
नीतीश मॉडल फेल, लव-कुश समीकरण ध्वस्त
झारखंड में जदयू की रणनीति कुछ और थी. जुबानी तौर पर नीतीश मॉडल की बात की जा रही थी. लेकिन फील्ड में कुछ और समीकरण सेट किया जा रहा था. एक खास जाति के नेताओं को बिहार से उठाकर झारखंड के हर उस सीट पर बिठाया गया था, जहां जदयू का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा था. सारी कोशिश यही थी कि महतो जाति के वोट जदयू के पाले में आ जायें. लेकिन सारी कोशिशों को जनता ने ऐसी बुरी तरह से नकारा कि पार्टी के नेता झारखंड की बात करने से भी भाग रहे हैं.
देखिये क्या हुआ जदयू का हाल
हम आपको डिटेल में बताते हैं कि जदयू का झारखंड के चुनाव में क्या हाल हुआ. हम आपको आंकडे बता रहे हैं हालांकि ये आंकडा शाम सात बजे तक का है. इसमें मामूली फेर बदल हो सकता है.
-जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू दो सीटों से चुनाव लड़े. मझगांव विधानसभा क्षेत्र में उन्हें दो हजार से भी कम वोट मिले. वहीं शिकारीपाड़ा में भी वे साढ़े चार हजार वोट से नीचे ही सिमट गये.
-झारखंड की पूर्व मंत्री और विधायक रही सुधा चौधरी छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार थी. उन्हें झारखंड में जदयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट आया. सुधा चौधरी को लगभग नौ हजार वोट मिले हैं.
-जदयू ने धनबाद सीट पर प्रचार के लिए बिहार सरकार के आधे दर्जन मंत्रियों को भेजा था. श्याम रजक, श्रवण कुमार, जय कुमार सिंह, नीरज कुमार जैसे मंत्री कई दिन तक वहां कैंप करके बैठे थे. धनबाद के जदयू उम्मीदवार को दो हजार वोट भी नहीं मिले हैं.
-जदयू ने विश्रामपुर सीट से शराब और बालू के एक बड़े कारोबारी ब्रह्मदेव प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. आधा दर्जन मंत्री, कई सांसद और विधायक विश्रामपुर में डटे रहे. जदयू का उम्मीदवार 8 हजार वोटों के इर्द गिर्द सिमट गया.
-झारखंड की तमाड़ सीट पर कभी जदयू का कब्जा हुआ करता था. इस दफे वहां जदयू के उम्मीदवार को दो हजार वोट भी नहीं मिले.
-रांची, हटिया और गुमला जैसे सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान नीतीश कुमार के खास रणवीर नंदन संभाल रहे थे. वे दावा कर रहे थे कि कलमजीवी और लव-कुश समाज का समीकरण बनेगा. रांची के जदयू उम्मीदवार संजय सहाय को लगभग नौ सौ वोट मिले. हटिया में जदयू प्रत्याशी ऐनुल हक को लगभग 6 सौ मिले. गुमला के उम्मीदवार प्रदीप उरांव तीन सौ वोट से नीचे सिमट गये.
-46 में से एक दर्जन सीटें ऐसी रहीं जहां जदयू को एक हजार वोट भी नहीं मिला है. इसमें मनिका, रांची, हटिया, विष्णुपुर, लातेहार, गढ़वा, पांकी जैसी सीट शामिल हैं.
-चुनाव आयोग के आंकडो के मुताबिक जदयू को झारखंड में 0.75 परसेंट वोट मिला. यानि 46 सीटों पर लड़ कर जदयू एक परसेंट वोट भी नहीं ला पायी.
नीतीश ने पहले का ही रिकार्ड दुहराया
वैसे बिहार से बाहर नीतीश कुमार की महात्वाकांक्षाओं का ये हश्र नया नहीं है. झारखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर हरियाणा जैसे राज्यों में नीतीश कुमार ने अपने उम्मीदवार खड़े कर जनाधार बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन हर बार हश्र एक जैसा ही हुआ.