ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के BJP नेता ने सरकार और चुनाव आयोग से की बड़ी मांग, बिना चेहरा दिखाए परीक्षा, नौकरी और वोट की न हो अनुमति बिहार में बड़ा रेल हादसा टला: हमसफर एक्सप्रेस के सामने अचानक आ गया जंगली भैसा, पायलट ने तुरंत लगाया इमरजेंसी ब्रेक; फिर.. Bihar Crime News: ठंड बढ़ने के साथ ही बिहार में चोरी की घटनाएं बढ़ी, ATM काट कर 12.52 लाख ले भागे शातिर चोर Bihar Crime News: ठंड बढ़ने के साथ ही बिहार में चोरी की घटनाएं बढ़ी, ATM काट कर 12.52 लाख ले भागे शातिर चोर Bihar News: बर्खास्त महिला सिपाही ने पति को पहचानने से किया इंकार, थाने पहुंचा मामला Bihar Crime News: दुकान बंद कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम Rajgir Mahotsav 2025: राजगीर में शुरू हो रहा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन Chief Justice Appointments: पटना-झारखंड समेत 5 हाईकोर्टों में कौन होंगे नए चीफ जस्टिस? SC कॉलेजियम ने सुझाए नाम Railway Board Codes: क्यों लगाएं जाते हैं रेलवे ट्रैक पर T/P और T/G के बोर्ड, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान Red Table-Top Highway: यहां बना देश का पहला ‘रेड कार्पेट’ हाईवे, जानिए क्यों बिछाए गए लाल रंग के ब्लॉक

झारखंड : बम के हमले से मुखिया और उसके तीन साल की बेटी की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर

झारखंड : बम के हमले से मुखिया और उसके तीन साल की बेटी की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर

21-Dec-2021 08:37 AM

DESK : पाकुड़-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाली मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने कार में सवार मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौसर अली एवं उनके परिवार पर बम से हमला कर दिया। जिससे मुखिया कौशर अली एवं उनकी 3 साल की बेटी निहार खातून की मौत हो गई। जबकि मुखिया की पत्नी नसीमा बीबी एवं 4 साल का पुत्र जुनाई अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। मुखिया के चचेरे भाई चालक अमीरुल शेख को भी बम के छींटे से आंशिक चोटें आई है। घटना सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे के आस पास की है। 


मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया कौशर अली परिवार के साथ कार संख्या जेएच 04 पी 4630 में सवार होकर पाकुड़ से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। पाली गांव के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मुखिया कौशर अली और उनके परिवार कार में सवार थे। पाकुड़ बड़ी अलीगंज में मुखिया कौशर अली संचालित सेवा नर्सिंग होम  से घर की ओर रवाना हुए थे। जैसे ही कुसमाफाटक पार कर पहलवान थाना पहुंचे, पूर्व से घात लगाए बैठे 10 से 12 अज्ञात अपराधियों ने कार को रोककर बम से हमला कर दिया। 


एक के बाद एक कम से कम 10 बम फोड़े गए। जिससे कार में सवार मुखिया और उनके परिवार को गंभीर चोटें आई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गया। मुखिया के परिजन और आसपास के लोगों ने सभी को पहले प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचाया। फिर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मृतक मुखिया कौशर अली, उनकी मृतक पुत्री जुआई निहार खातून, घायल पत्नी नसीमा बीबी एवं बेटा जुनाई अहमद को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मुखिया एवं बेटी जुआई निहार खातून को मृत घोषित कर दिया। 


वहीं चिकित्सकों ने पत्नी नसीमा बीबी एवं बेटे जूनाई अहमद को बचाने की हर संभव कोशिश की। चिकित्सकों ने दोनों का इलाज शुरू किया। घटना में घायल चालक अमिरुल का भी इलाज किया गया। अस्पताल में मुखिया की पत्नी नसीमा बीबी एवं बेटे जुनिई अहमद की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। अंत में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बंगाल भेज दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। इस दौरान अस्पताल पहुंचे परिजन एवं रिश्तेदार सहित स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गई। अस्पताल में लोगों ने गुस्से का इजहार किया। घटना की गंभीरता से जांच की मांग उठ रही थी। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा। इस तरह की घटना शायद ही कभी देखने या सुनने को मिला हो। 


वहीं घटना के पीछे पुरानी रंजिश मुख्य कारण बताया जा रहा है। यहां यह बताना जरूरी होगा तकरीबन सात-आठ महीने पहले ही गांव के एक परिवार में उत्पन्न जमीन विवाद के एक मामले में मुखिया कौशर अली ने हस्तक्षेप किया था। मामले को सुलझाने की कोशिश मुखिया के द्वारा किया गया था। लेकिन उनके खिलाफ ही कुछ लोगों ने अपराधिक घटना में मुखिया के शामिल होने की शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी। इधर, जिले के पुलिस कप्तान हृदिप पी जनार्दनन घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे और इसके बाद घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कोई भी अपराधी पुलिस से बचने वाले नहीं है। ऐसी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बना दिया गया है।