India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार Bihar News: टूरिज्म का हब बनेगा बिहार का यह शहर, देश-विदेश से पहुंचेंगे पर्यटक; जानिए.. पूरा प्लान Vinay Narwal wife Himanshi Narwal: शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है ट्रोलिंग? महिला आयोग ने लिया एक्शन Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य की नीतियां... जीवन, चरित्र और सफलता का मार्गदर्शन Train Accident Averted: ट्रैकमैन की सतर्कता से बची 800 जिंदगियां, बरेली में टल गया बड़ा रेल हादसा
01-Mar-2020 01:28 PM
PATNA : इलेक्शन विजन के लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में बुलाने वाले नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि वह अगले कुछ दिनों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की तरफ से पिछले 15 साल में किए गए कामों का लेखा-जोखा उपलब्ध करा देंगे। नीतीश कुमार ने कहा है कि 15 साल में बिहार के अंदर जो विकास किया गया है उसकी जानकारी जेडीयू कार्यकर्ता बिहार की जनता को देंगे। इसके अलावे नीतीश कुमार ने 15 वर्षों के आरजेडी शासनकाल पर एक बार फिर हमला बोला है।
सीएम नीतीश कुमार ने भाषण की शुरूआत जेडीयू के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो को याद करते हुए किया। उन्होनें दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि दी। उन्होनें कहा कि बिहार की जनात ने हमें तीन टर्म काम करने का मौका दिया और हमने इस दौरान बिहार के विकास की सोचते रहे। हमसे पहले बिहार में जंगलराज था जिसकी चर्चा देश-विदेश तक होती रहती थी। लेकिन हमने कानून का राज कायम किया।
उन्होनें कहा कि सर्टिफिकेट के लिए लोग चक्कर लगाते थे ब्लॉक, सबडिविजन का चक्कर लगाते थे फिर नाजायज खर्चा के बाद मिलता था लेकिन लोक सेवा अधिकार कानून के आने के बाद 23 करोड़ 27 लाख मामलों का निष्पादन हुआ। 2016 से लोक शिकायत अधिकार निवारण कानून बनाया। उसके बाद छह लाख 60 हजार शिकायतों का निवारण किया गया है। सरकारी सेवकों के शिकायतों के लिए भी आयोग बनाया और कम समय में शिकायतों का निवारण किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम आए12.5 बच्चे स्कूल से बाहर रह जाते थे स्कूल से बाहर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय या फिर महादलित थे। उनके लिए तालीमी मरकज और टोला सेवकों की नियुक्ति की जो घर-घऱ जाकर बच्चों को स्कूल तक लाए। लड़कियां हाईस्कूल में नहीं जाती थी। तो उनके लिए पोशाक योजना और छात्रवृति योजना शुरू की। साइकिल योजना शुरू की । लोग कहते थे कि लड़कियों को साइकिल पर भेजते हैं लेकिन जब सभी घर की लड़कियां जाने लगी तो लोगों की सोच बदलती चली गयी। अब लड़कियां बढ़-चढ़ कर स्कूल जा रही हैं। फिर लड़कों ने कहा तो उन्हें भी साइकिल देना शुरु कर दिया । अब मैट्रिक में लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर हो गयी।
नीतीश कुमार ने प्रजनन दर की चर्चा करते हुए कहा कि पति-पत्नी के शिक्षा के लेवल के आधार पर हमने पाया कि शिक्षा का बहुत बड़ा असर जनसंख्या पर पड़ता है। इसलिए हमने बच्चियों को इंटर तक पढ़ाने का निर्णय लिया। सभी पंचायतों में हम स्कूल बना रहे हैं जहां इंटर तक की पढ़ाई सुनिश्चित कर रहे हैं कि ताकि ल़ड़किया पढ़ सकें।
सोशल मीडिया की चर्चा करते हुए कहा कि सदुपयोग के साथ-साथ इसका दुरुपयोग भी हो रहा है। पोर्न साइट के जरिए इसका दुरुपयोग हो रहा है। ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल है। पोर्न साइट देख कर घर से बाहर तक अपराध बढ़ रहे हैं। खासकर लड़कियों के खिलाफ अपराध की संख्या बढ़ रही थी इस लिए हमने पोर्न साइट बंद करने के लिए पहल की है। पीएम मोदी तक को इसे बंद करने के लिए लिखा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य की व्यवस्था में बदलाव हमने किया है।उन्होनें कहा कि हमने आंकलन किया तो डॉक्टरों की कमी थी, नर्सों की कमी थी उसे पूरा किया। 15 साल एक परिवार को काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होनें कुछ नहीं किया। मुफ्त दवा वितरण की शुरूआत 2006 हमने की थी। मरीजों को सरकार की तरफ से मुफ्त दवा दिलवायी। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज औसत दस हजार मरीज प्रति महीने जा रहे हैं।
उन्होनें कहा कि पल्स पोलियो अभियान को हमने सफलता पूर्वक चलाया। बिहार को पोलियो मुक्त बना दिया। पाकिस्तान यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि वहां लोग पूछने लगे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में । वे बिहार को मदद देना चाहते थे।वहीं कालाजार को भी हमलोगों ने कंट्रोल कर लिया है। कालाजार के लिए सरकार 6600 रुपया इलाज के लिए देती है। कालाजार के मरीज चंद सैकड़ें में रह गये हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क की चर्चा की । बोले याद कीजिए कैसा सड़क था। अपने संसदीय क्षेत्र में पैदल घूमते थे। आज इतनी सड़क बना दी है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। 2240 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननी बाकी है उसे भी बना रहे हैं। मुख्यमंत्री सड़क योजना और अन्य योजनाओं के तहत 31हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़क गांवों में बनवाया है। उन्होनें कहा कि इस साल टारगेट है कि कोई गांव नहीं बचेगा सभी जगह सड़क पहुंचेगी।सड़क का मेंटेंनेंस भी हमने पक्का कर दिया है जो अधिकारी लापरवाही करेंगे वे नपेंगे।