बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
02-Dec-2021 08:41 AM
PATNA : बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने के सवाल पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही इस बात के संकेत दिए थे कि वह नीतीश कुमार से जातीय जनगणना के मसले पर फिर बातचीत करेंगे.
आज विधानसभा में नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं. खुद उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. नीतीश कुमार से मुलाकात कर तेजस्वी पूछेंगे कि बिहार में जातीय जनगणना का क्या हुआ. 2 महीने पहले नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ा मुद्दा जाती जनगणना था. लेकिन आज जेडीयू जातीय जनगणना की चर्चा तक नहीं कर रहा है. सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि देश में जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी. ऐसे में तेजस्वी अब नीतीश कुमार की सियासी नब्ज को पकड़कर इस मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहते हैं.
जातिगत जनगणना को क्यों भूल गये नीतीश
हम आपको जुलाई से लेकर सितंबर की शुरूआत तक का बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम याद दिला दें. जातिगत जनगणना नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी के लिए सबसे बडा मुद्दा था. नीतीश ने पहले मीडिया में बयान दिया, फिर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और आखिर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिल भी आये. उसी दौरान उनके सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. जेडीयू के सारे सांसद गृह मंत्री अमित शाह से मिल आये. जेडीयू की राष्ट्रीय पर्षद की बैठक पटना में हुई तो पार्टी के सीनियर नेताओं ने जातिगत जनगणना नहीं होने पर पूरे देश में सड़क पर उतरने तक का एलान किया.
लेकिन सितंबर में बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उप चुनाव हुआ, फिर नीतीश इस मसले को ऐसे भूले जैसे ये कोई मुद्दा ही नहीं था. हालांकि मीडिया ने जब पूछा था तो नीतीश ने कहा था कि वे उप चुनाव के बाद फिर से इस मसले पर बात करेंगे. लेकिन उपचुनाव के बीते भी एक महीना हो गया है. हालांकि कुछ दिनों पहले फिर से नीतीश कुमार ने कहा था कि वे जल्द ही जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय रायशुमारी करेंगे औऱ फैसला लेंगे. लेकिन उन्होंने या उनकी सरकार ने कोई पहल नहीं की.
नीतीश से मिलकर घेरेंगे तेजस्वी
इस बीच तेजस्वी यादव ने एलान कर दिया है कि वे आज यानि गुरूवार को नीतीश कुमार से मिलेंगे औऱ पूछेंगे कि राज्य सरकार ने जातिगत जनगणना के लिए क्या किया. तेजस्वी ने नीतीश से मिलने के लिए टाइम मांगा है. वे विधानसभा में मुख्यमंत्री के चेंबर में उनसे मुलाकात कर जातिगत जनगणना पर सरकार द्वारा उठाये गये कदम की जानकारी मांगेगे. तेजस्वी औऱ नीतीश कुमार के बीच फिलहाल बहुत तल्खी है और इस बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि मुलाकात कैसी रहती है.
क्या फिर बीजेपी को घेरने निकलेंगे नीतीश
दरअसल बिहार में उप चुनाव से पहले जब नीतीश कुमार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे तो उनका मकसद साफ दिख रहा था. नीतीश कुमार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसी बीच उप चुनाव आ गया और नीतीश को समझ में आया कि बीजेपी के बगैर सत्ता चलाना ही नहीं बल्कि किसी क्षेत्र से चुनाव जीतना भी संभव नहीं है. इस हकीकत के समझ में आने के बाद ही नीतीश ने यू-टर्न मार लिया था. अब तेजस्वी नीतीश के घेरेंगे और तब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कौन सी चाल चलते हैं.
केंद्र सरकार साफ मना कर चुकी है
उधर केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने से साफ इंकार कर चुकी है. संसद में मंगलवार को फिर से केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश में जाति के आधार पर जनगणना कराने की कोई योजना नहीं है. केंद्र ने कहा है कि पिछले 70 सालों में देश में जाति के आधार पर कोई जनगणना नहीं हुई. उधर सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले में दिये गये हलफनामे में भी केंद्र सरकार ने कहा था कि वह 2021 की जनगणना को जाति के आधार पर कराने नहीं जा रही है.