ब्रेकिंग न्यूज़

रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव

Jamui News: 2 साल में तीसरी बीवी हुई फरार, मेकअप का सामान लाने के बहाने शादी के आठवें दिन दूल्हे को छोड़कर भागी

Jamui News: 2 साल में तीसरी बीवी हुई फरार, मेकअप का सामान लाने के बहाने शादी के आठवें दिन दूल्हे को छोड़कर भागी

10-Dec-2024 10:15 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार से शादी के आठवें दिन दुल्हन अपने दूल्हे को छोड़कर फरार हो गई। जिसे लेकर दूल्हे ने टाउन थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी टाउन थाने के पुलिस को दी है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि दो साल में उसने तीसरी शादी की थी। इससे पहले भी दो पत्नी भाग चुकी है। अब शादी के 8वें दिन तीसरी पत्नी भी मेकअप का समान लाने के बहाने फरार हो गयी। पहली बीवी शादी के दो दिन बाद और दूसरी बीवी शादी के डेढ़ महीना बाद और तीसरी बीवी शादी के आठवें दिन में ही फरार हो गई। 


दूल्हन की पहचान मालपुर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी बबलू कुमार शर्मा की पत्नी टीना कुमारी के रूप में की गई है। पीड़ित बबलू कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 दिसंबर को खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीत झींगोई का निवासी नरेश शर्मा की बेटी टीना कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल से पत्नी की विदाई करवा कर सोमवार की शाम अपने घर लौट रहा था। तभी इस शहर के महाराजगंज में उसकी पत्नी टीना कुमारी ने उसे श्रृंगार का सामान लाने के लिए कहा। जब वह सामान लेकर लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी।


 युवक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन रिंग होने के बावजूद उसकी पत्नी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद युवक ने पूरी घटना की जानकारी उसके मायके वालों को दी। लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली।घटना को लेकर मंगलवार की दोपहर बबलू ने टाउन थाना में आवेदन देकर शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।


 टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा अपनी पत्नी के गुम होने का आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दे की जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी बबलू शर्मा की अब तक यह तीसरी बीवी फरार हो गई है पहली शादी बबलू ने 2 साल पहले दातपुर में किया था। जो महज 2 से 3 महीने में ही फरार हो गई वहीं दूसरी शादी बबलू ने गिद्धौर थाना के चौर गांव में किया था। 


दूसरी बीवी भी बबलू की फरार हो चुकी है वहीं तीसरी शादी बबलू ने खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीत जीवनी गांव में किया था जो महज शादी के आठवें दिन ही मायके से ससुराल आने के दौरान बाजार से ही फरार हो गई अब यह चर्चा गांव में जोर शोर से बना हुआ है कि हर बार बबलू दूल्हा बनता है और घोड़ी चढ़कर बारात जाता है साथी गांव वाले भी जाते हैं और हर बार इसकी दुल्हन कुछ दिनों में ही भाग गई। बबलू की पहली बीवी दादपुर गांव की रहने वाली थी जिसका नाम निभा कुमारी था जो महज शादी के 2 दिन में ही फरार हो गई। बबलू की तीसरी बीवी चौराहा गांव की मधु कुमारी थी। जो शादी के महज डेढ़ महीने में ही फरार हो गई। और तीसरी बीवी खैरा प्रखंड के जीत जीगोई गांव की टीना कुमारी जो शादी के महज आठवें दिन ही फरारहो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।