रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव
24-Sep-2023 09:32 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई जिले के दो अलग-अलग जगहों पर चार लोग नदी में डूब गए। जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बल्थर गांव स्थित नदी घाट में रविवार को नहाने के दौरान तीन युवक बालू उठाव से बने गड्ढे में डूब गये। किसी तरह दो युवक तो गड्ढे से निकल गये लेकिन तीसरा युवक गड्ढे में ही फंसा रह गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर के बाद उक्त युवक को गड्ढे से निकाला गया और आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलथर गांव निवासी अशोक कुमार दास के पुत्र कुंदन कुमार दास के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के बेला गांव की है जहां रविवार को घाट पर स्नान के दौरान नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बेला गांव निवासी 45 वर्षीय नरेश मांझी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि नरेश मांझी रविवार दोपहर के बाद नहाने के लिए बेला नदी घाट पर गया था। इस दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। इधर बलथर गांव के कुंदन कुमार दास अपने दो अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए बलथर नदी घाट गए थे। इसी दौरान तीनों युवक गड्ढे में चले गये किसी तरह तो दो युवकों को गड्ढे से निकाला गया लेकिन कुंदन कुमार दास गड्ढे में ही फंस गया।
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन नदी में घुसकर युवक को निकालना मुनासिब नहीं समझा। काफी देर के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तब ग्रामीणों ने काफी देर नदी में खोजबीन के बाद युवक को निकाला गया और उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके पिता के मुताबिक अगर पुलिस चाहती तो उनका पुत्र बच सकता था लेकिन पुलिस ने खुद निकालने के बजाय बाहर से टीम मंगवाने की बात कही। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। हालांकि दोनों व्यक्ति के पानी में डूबने से मौत का कारण नियम के विरुद्ध बालू उठाव से बने गड्ढे को लेकर हुआ है। दोनों मृतक के परिजनों ने नदी से बालू उठाव के कारण अधिक गड्ढा कर देने से होने की बात कह रहे हैं। लोगों में पुलिस और यहां के जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।