Bihar News: PM Modi ने झंझारपुर से 13,480 Cr की दी सौगात, JDU महसचिव बोले- यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ 2 मई से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, सहरसा से मुंबई जाने के दौरान इन स्टेशनों पर होगा ठहराव गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन का निर्माण कार्य, एनआई कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत
12-Feb-2022 04:40 PM
DESK : बिहार के लाल ईशान किशन एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए बल्ला चलाएंगे. ईशान किशन 15.25 करोड़ की राशि के साथ IPL के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने और सबसे महंगे विकेट कीपर भी. अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह (16 करोड़) रहे हैं. ईशान किशन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 7 गुना से अधिक महंगे बिके. मुंबई के अलावा दूसरी सभी टीमों ने ईशान पर बढ़-चढ़ कर बोली लगाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगाई है.
भारतीय टीम में एंट्री कर चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स ने दांव खेला. इससे बोली फौरन छह करोड़ तक चली गई. फिर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया और बोली को 10 करोड़ के पार कर दिया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस में शामिल हो गई.
मुंबई और हैदराबाद के बीच जोरदार टक्कर रही. मगर आखिर में मुंबई ने बाजी मारी और 15.25 करोड़ रुपये में ईशान किशन को ले लिया. भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सबसे चमकीले सितारों में से एक और आईपीएल में अपनी काबिलियत का नजारा दिखा चुके इशान किशन ने इस बार की नीलामी में अपना बेस प्राइस सबसे ऊंचे ब्रैकेट में रखा था- यानी 2 करोड़ रुपये.
बताते चलें कि 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाले ईशान किशन ने इस लीग में पिछले 4 सालों में जोरदार उछाल मारी है. ईशान किशन 2018 से ही लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें सबसे पहले 2016 की नीलामी में गुजरात लायन्स ने खरीदा था. सिर्फ दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा रही अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने तब करीब 18 साल के ईशान को 20 लाख के बेस प्राइस पर 35 लाख की बोली लगाकर खरीदा था. वह दो साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिर आई 2018 की बड़ी नीलामी, जहां मुंबई इंडियंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए 6.20 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर ईशान को खरीदा था.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके इशान किशन का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2018 और 2019 में उनके बल्ले से 275 और 101 रन निकले थे. लेकिन इशान को ऊंचाईयों पर पहुंचा 2020 सीजन ने, जब यूएई में उनके बल्ले ने आग उगली थी. इशान ने तब मुंबई के लिए 14 मैचों में 516 रन बनाए, जिसमें औसत 57.33 का और स्ट्राइक रेट 145.76 का था. ईशान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 30 छक्के ठोके थे. हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 241 रन ही बना पाए. कुल मिलाकर इस युवा बल्लेबाज ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136 का है, जबकि 9 अर्धशतक जमाए हैं.