ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम

हो गया फैसला ! फडणवीस ही होंगे अगले CM, बैठक में चुने गए विधायक दल के नेता

हो गया फैसला !  फडणवीस ही होंगे अगले CM, बैठक में चुने गए विधायक दल के नेता

04-Dec-2024 12:21 PM

By First Bihar

DESK :  चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हो गया है। बुधवार को हुई कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसके बाद कल गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। खास बात है कि साल 2019 की एक वीडियो क्लिप 2024 चुनाव के दौरान वायरल हुई थी, जिसमें फडणवीस कह रहे थे कि वह ‘समंदर हैं’ और ‘लौटकर वापस आएंगे।’ इसके बाद अब उनकी बातों पर मुहर लग गई है। 


दरअसल, चंद्रकांत पाटिल ने सबसे पहले फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे समेत अन्य विधायकों ने नाम को आगे बढ़ाया। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए विजय रूपाणी ने पहले ही फडणवीस के नाम के संकेत दे दिए थे। रूपाणी ने सोमवार को कहा था, 'मुझे लगता है कि महाराष्ट्र को इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि (निवर्तमान मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार (शीर्ष पद के लिए) का समर्थन करेंगे।' रूपाणी के साथ भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी जिम्मेदारी सौंपी थी। 


मालूम हो कि, मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी चर्चाओं के बीच फडणवीस मंगलवार शाम शिंदे से मिलने उनके आवास वर्षा पहुंचे थे। खबरें हैं कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली। इससे पहले शिवसेना प्रमुख को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने के चलते ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार को भी गांव चले गए थे और तबियत खराब होने की बात कही थी। हालांकि, शिंदे लंबे समय से कह रहे थे कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से लिए जाने वाले फैसले का समर्थन करेंगे। उन्होंने महायुति के दलों में मतभेद होने की बात से भी इनकार कर दिया थआ। उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को भी डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाएं थीं, लेकिन उन्होंने खुद ही इससे इनकार कर दिया था।


आपको बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहली बार 2014 में देवेंद्र मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने पांच साल अपना कार्यकाल पूरा किया था। हालांकि 2019 में वे महज 80 घंटे ही सीएम की कुर्सी पर रहे। हालांकि बाद में फडणवीस एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका भी निभा चुके हैं।


इधर, 29 महीने बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवसेना के एकनाथ शिंदे से खिसकर बीजेपी के पास चली गई है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और शिंदे सरकार में नंबर-2 की भूमिका निभाएंगे। इसकी वजह सीटों की संख्या बताई जा रही है, लेकिन 2022 में जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी, तब भी उनके विधायकों की संख्या बीजेपी विधायकों से कम ही थी, लेकिन उस वक्त उन्हें सीएम की कुर्सी मिली थी।