ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

हीट वेव से जमुई में टीचर की मौत : बेटे ने कहा- अब्बू की मौत का जिम्मेदार केके पाठक

हीट वेव से जमुई में टीचर की मौत : बेटे ने कहा- अब्बू की मौत का जिम्मेदार केके पाठक

01-Jun-2024 04:50 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। हीटवेव के कारण कई लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। इसी क्रम में जमुई के झाझा स्थित बलियाडीह उर्दू विद्यालय के टीचर की भी मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने केके पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 


बताया जाता है कि झाझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियोडीह उर्दू स्कूल में वर्ष 2006 से तैनात सहायक शिक्षक 49 वर्षीय अख्तर की तबियत अचानक स्कूल पहुंचने के बाद खराब हो गयी। भीषण गर्मी के बीच शनिवार की सुबह टीचर स्कूल आए थे। स्कूल आने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह स्कूल के कैम्पस में ही गिर गये। उन्हें गिरा देख बच्चों ने इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी, जिसके बाद उन्हें झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। 


जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। सहायक शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। मृतक के बेटे का कहना है कि उसके अब्बू की मौत का जिम्मेदार केके पाठक है। 


वही स्थानीय ग्रामीण और शिक्षकों ने केके पाठक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। कहा कि जब प्रचंड गर्मी की वजह से स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं तब शिक्षकों को क्यों बुलाया जा रहा है। लोगों ने पीड़ित परिजन को मुआवजे देने की भी  मांग की। घटना के संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियोडीह उर्दू स्कूल के हेडमास्टर मो. जुबरैल अंसारी ने बताया कि सुबह में स्कूल आकर अख्तर ने अपना अटेंडेंस बनाया था। थोड़ी देर बाद कहने लगे कि तबियत ठीक नहीं लग रही है। फिर कुछ देर बाद वह गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए झाझा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। 


पटना ले जाने के क्रम में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वही एक अन्य शिक्षक ने बताया कि सरकार के आदेश का हमलोग पालन कर रहे हैं। सरकार ने आदेश जारी किया है कि 30 मई से बच्चों की छुट्टी  होनी है और विद्यालय में शिक्षक 9 से 12 बजे तक मौजूद रहेंगे। सरकार के इस आदेश का पालन करना हमारी मजबूरी है। इतनी गर्मी पड़ रही है कि हीटवेव के कारण किसी भी शिक्षक की मौत हो सकती है। आज अख्तर की मौत हो गयी, कल किसी और की होगी। इस तरह का आदेश सही नहीं है। जब स्कूल में बच्चे ही नहीं रहते हैं तब हम लोगों को इतनी भीषण गर्मी में क्यों बुलाया जाता है यह समझ से परे हैं। शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जबतक जिले के डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी नहीं पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार की मदद की बात नहीं करेंगे, तबतक शव को दफनाया नहीं जाएगा।