Bihar News: डिलिवरी ब्वॉय की मौत पर परिवार को 4 लाख तक की मदद, बिहार सरकार का बड़ा फैसला Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Railway: राज्य में रेलवे विकास को मिली नई गति, 50 से अधिक परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे ₹86 हजार करोड़ Bihar Assembly Monsoon session: ‘सदन में गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे’ विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला Bihar Assembly Monsoon session: ‘सदन में गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे’ विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला मंत्री बंदर है...? सत्ता पक्ष ने तेजस्वी का विरोध किया तो स्पीकर नंदकिशोर यादव BJP कोटे के मंत्रियों से भिड़ गए, कल भी डिप्टी CM से हुई थी भिड़ंत Bihar Assembly Monsoon session: ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा, चुनाव का भी कर सकते हैं बहिष्कार’ RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान Bihar Assembly Monsoon session: ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा, चुनाव का भी कर सकते हैं बहिष्कार’ RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के बाहर AIMIM विधायक और JDU एमएलसी के बीच नोकझोंक, हाथापाई की नौबत
09-Nov-2021 04:50 PM
RANCHI: बिहार में बेलगाम हो चुकी नीतीश कुमार की पुलिस पड़ोसी राज्य झारखंड में भी ऐसा ही कारनामा करने पहुंच गयी. पटना पुलिस ने रांची से एक वकील को बगैर किसी सूचना और जानकारी के उठा लिया. मामला झारखंड हाईकोर्ट की नोटिस में आया तो आज छुट्टी के बावजूद कोर्ट की डबल बेंच बैठी. हाईकोर्ट ने कहा कि पटना पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं किडनैपिंग की है. नाराज हाईकोर्ट ने बिहार के गृह सचिव को मामले में पार्टी बनाते हुए उनसे जवाब मांगा है.
मामला झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सरकार के अपर लोक अभियोजक रजनीश वर्धन को पटना पुलिस द्वारा उठा कर रांची से पटना लाये जाने का है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई की पटना पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जतायी. मंगलवार को जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि पटना पुलिस ने वकील की किडनैपिंग की है. इस अपराध के लिए क्यों नहीं इसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.
नाराज अदालत ने कहा कि अधिवक्ता को देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया. कानूनन पुलिस को ये बताना है कि किसी व्यक्ति को किस कारण से गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन पटना पुलिस ने वकील या उनके घर वालों को गिरफ्तारी का कारण भी नहीं बताया गया. यह पुलिस की ज्यादती है और पटना पुलिस ने कानून को अपने हाथ में लिया. हाईकोर्ट ने बिहार के गृह सचिव को इस मामले में प्रतिवादी बनाते हुए उन्हें 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है.
सॉरी कहते रहे दानापुर के एएसपी
झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के गृह सचिव के साथ साथ पटना और रांची के एसएसपी को भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दोनों को यह बताने को कहा गया है कि किस परिस्थिति में अधिवक्ता को देर रात गिरफ्तार किया गया है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एएसपी दानापुर और रांची एसएसपी ऑनलाइन जुड़े थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दानापुर के एएसपी से पूछा कि जब वकील को गिरफ्तार किया गया, तो पटना ले जाने से पहले कानून के मुताबिक उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट में क्यों नहीं पेश किया गया. दानापुर के ASP ने पुलिस की गलती को स्वीकार की औऱ सॉरी कहा लेकिन कोर्ट ने जमकर नाराजगी जतायी. ASP ने कोर्ट को बताया कि वकील को छोड़ दिया गया है.
मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में अवकाश था लेकिन कोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ बैठी. कोर्ट के समक्ष वकील रजनीश वर्धन को पटना पुलिस द्वारा उठा लिये जाने का मामला लाया गया था. दरअसल झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता औऱ सरकार के एपीपी रजनीश वर्धन को सोमवार को पटना पुलिस उठा ले आयी. पटना पुलिस ने उनके परिजनों को कोई खबर नहीं दी कि उन्हें क्यों औऱ कहां ले जाया जा रहा है. वकील की पत्नी ने झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन को इसकी जानकारी दी।
एसोसियेशन के एक्शन में आने के बाद पटना पुलिस ने वकील को छोड़ दिया. इस बीच अधिवक्ता की पत्नी ने झारखंड हाईकोर्ट में हैवियस कॉर्पस याचिका यानि की बंदी प्रत्यक्षीकरण ऑनलाइन दायर कर दी. याचिका में कहा गया पटना पुलिस बगैर कोई जानकारी दिये उनके पति रजनीश वर्धन को अपने साथ उठा ले गयी. उन पर क्या आरोप है और उन्हें कहां ले जाया जा रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. अधिवक्ता की पत्नी ने कोर्ट से कहा कि वह पुलिस को उनके पति को प्रस्तुत करने का निर्देश दे.
वकील रजनीश वर्धन की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ अवकाश के बावजूद मंगवार को बैठी. हम आपको बता दें कि वकील रजनीश वर्धन रांची के रातू रोड के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. चर्चा ये है कि गबन के एक मामले में पटना पुलिस उन्हें ले गयी थी. हालांकि उन पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो पायी है.