BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप RBI बैंक क्यों नहीं छापती है अनगिनत नोट ? जाने इसके पीछे की चौकाने वाली सच्चाई .... BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी
25-Dec-2021 08:07 AM
PATNA : राज्य के हाई स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर सरकार ने आगे की तरफ कदम बढ़ा दिया है. छठे चरण के तहत हाई स्कूलों में 32714 शिक्षकों की बहाली होनी है और इसके लिए शिक्षा विभाग में शेड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सिद्धू के मुताबिक मेरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 3 फरवरी तक कर दिया जाएगा और 8 फरवरी से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अंतिम रूप से जिन अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा. उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र भी जारी कर दिया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 10 जनवरी तक कर लिया जाएगा इस सूची पर आपत्ति एक 11 से 25 जनवरी के बीच ली जाएगी. इसके बाद 1 फरवरी तक किसी भी तरह की आपत्ति का समाधान कर लिया जाएगा अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 3 फरवरी तक किया जाएगा और 8 फरवरी से नगर निगम के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा नगर परिषद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनकी काउंसलिंग 9 फरवरी को होगी.
नगर पंचायत के लिए मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थियों को 10 फरवरी के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. जबकि जिला परिषद के लिए 11 फरवरी को काउंसलिंग होगी काउंसलिंग के बाद अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद और शहरी निकाय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद 14 फरवरी को जारी की जाएगी. जबकि 15 फरवरी को मेरिट लिस्ट और पोस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों और खाली रहे पदों की जानकारी जिले के एन आई सी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी. 17 और 18 फरवरी को अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा. नगर निकाय में नियोजित अभ्यर्थियों को 17 फरवरी और जिला परिषद में नियोजित अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को नियोजन पत्र दे दिया जाएगा.