ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

हाजीपुर के ऋतिक और बाढ़ के अभिषेक को CM नीतीश ने किया सम्मानित

हाजीपुर के ऋतिक और बाढ़ के अभिषेक को CM नीतीश ने किया सम्मानित

19-May-2022 06:42 PM

DESK: ब्राजिल में आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक 2021 के बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम स्पद्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हाजीपुर के ऋतिक आनंद को 15 लाख का चेक और अंगवस्त्र देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। वही राईफल शुटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पटना के बाढ़ अनुमंडल के अभिषेक कुमार को भी 2 लाख का चेक और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों विजेता को सम्मानित किया। 


ब्राजील में इंडिया का नाम रोशन करने वाले ऋतिक आनंद ने डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। वही बाढ का अभिषेक राइफल शुटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया है। आज दोनों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया था। गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। ऋतिक और अभिषेक की इस सफलता से परिवार के लोग काफी खुश हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री आलोक रंजन सहित कई गणमान्य मौजूद थे।  


गौरतलब है कि ब्राजील में 1 से 15 मई तक हुए 24 वां डेफ बैडमिंटन ओलंपिक-2022  में ऋतिक ने जापान के खिलाड़ी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने देश का नाम रोशन किया है। वहीं डबल्स के मुकाबले में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। बता दें कि ऋतिक ना ही बोल सकता है और ना सुन सकता है। ऋतिक ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।ऋतिक के पिता उदय सिंह अपने बेटे की इस सफलता से काफी खुश है।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर के लिए ऋतिक को आमंत्रित किया गया है। पीएमओ की ओर से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली जाने के लिए ऋतिक को पीएमओ ने 20 मई का टिकट भी भेजा है। ब्राजील में आयोजित 24 वें डेफ बैडमिंटन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर ऋतिक आनंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  ट्वीट कर बधाई दी थी। 21 मई को आवास पर आयोजित भोज में ऋतिक आनंद के साथ-साथ इस टीम के सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। पीएमओ से दिल्‍ली जाने के लिए 20 मई का टिकट भी भेजा गया है। प्रधानमंत्री के निमंत्रण से ऋतिक काफी खुश हैं।