Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री को लेकर आया नया नियम, कार्यालय के चक्कर लगाने की अब कोई जरुरत नहीं BIHAR CRIME: बकरी चराने गई 10 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया गंदा काम, घटना के बाद आरोपी फरार Patna Crime News: पटना में हत्या की एक और वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में दागी गोली Patna Crime News: पटना में हत्या की एक और वारदात से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में दागी गोली Bihar News: बगहा में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर, 2 कांवरिया गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल Bihar News: बहाली विवाद में घिरे रहने वाले सबौर कृषि विश्वविद्यालय पर चला सरकारी डंडा...अब बहाली का अधिकार छीन जायेगा, डिप्टी CM 'सिन्हा' का बड़ा प्रहार
26-Dec-2024 09:39 PM
By First Bihar
Wedding Rituals: सनातन धर्म में मंत्रोच्चार का विशेष महत्व है। हर रस्म के लिए अलग-अलग मंत्र होते हैं, लेकिन विवाह के दौरान किए जाने वाले गोत्र अध्याय मंत्र का स्थान सबसे प्रमुख है। यह मंत्र वर-वधू के पूर्वजों का आवाहन करता है और उनकी आशीर्वाद से विवाह संस्कार को संपन्न करता है।
क्या है गोत्र अध्याय मंत्र?
शादी में गोत्र अध्याय के अंतर्गत वर-वधू के पूर्वजों का आह्वान किया जाता है। यह मंत्र कुछ इस प्रकार है:
"शक्ति वशिष्ठ प्ररासरेति प्रवरश्य अमुख (व्यक्ति का नाम) तृ श्रमण: प्रपोत्राय।"
इस मंत्र का अर्थ यह है कि वर और वधू के चार पीढ़ी पहले के परम पितामह से लेकर पिता तक और फिर खुद उनके नाम का उच्चारण किया जाता है। यह मंत्र वर और वधू के नाम के साथ उनके गोत्र और पूर्वजों के नामों को जोड़कर पढ़ा जाता है। इसी मंत्रोच्चार के साथ कन्यादान की पवित्र प्रक्रिया पूरी होती है।
गोत्र अध्याय का महत्व
मिथिला में विवाह रस्मों में गोत्र अध्याय को सबसे पवित्र और विशेष माना गया है। यह विवाह संस्कार का मूल आधार है। इसके बिना विवाह को पूर्ण नहीं माना जाता।
पूर्वजों का आह्वान: वेदी पर वर और वधू के पूर्वजों (देव-पितर) का आवाहन किया जाता है।
शुभ आशीर्वाद: खुले आसमान के नीचे मंत्रोच्चार करके पूर्वजों से आशीर्वाद लिया जाता है।
कन्यादान की पवित्रता: गोत्र अध्याय के मंत्रों के साथ वर और वधू के परिवार एकजुट होकर विवाह को शुभ बनाते हैं।
मैथिल परंपरा में गोत्र अध्याय
मिथिला की शादी में यह परंपरा खासतौर पर निभाई जाती है।
धान कूटने की रस्म: बारात के आगमन पर आठ पुरुष वर के साथ उखल-समाठ पर धान कूटते हैं। यह रस्म भी मंत्रों के साथ की जाती है।
कन्यादान: गोत्र अध्याय के बाद तीन बार इस मंत्र को दोहराकर कन्यादान होता है।
शादी की पूर्णता: जब तक गोत्र अध्याय के साथ पूर्वजों का आवाहन नहीं किया जाता, शादी को शास्त्रों के अनुसार पूर्ण नहीं माना जाता।
पवित्रता और पारंपरिक महत्व
गिरिधर झा, जो इस परंपरा के विशेषज्ञ हैं, बताते हैं कि विवाह की विधियां तब तक अधूरी रहती हैं जब तक गोत्र अध्याय के मंत्रों के साथ पूर्वजों का आह्वान नहीं किया जाता। मैथिल ब्राह्मणों में यह रस्म हर विवाह का अभिन्न हिस्सा है और यह परंपरा पीढ़ियों से निभाई जा रही है। गोत्र अध्याय केवल एक रस्म नहीं, बल्कि सनातन धर्म और मिथिला की गहरी आध्यात्मिकता और पूर्वजों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।