Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच Patna News: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर हुए खाक; शॉर्ट सर्किट की आशंका Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश Bihar Assembly Election : 'हर एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े ...', अनंत सिंह के जेल जाने के बाद मोकामा में बोले ललन सिंह -अब कमान हमारे हाथ है Bihar Election 2025: एक कदम से चुके 18 रणबाकुरों की हो रही अग्निपरीक्षा, दांव पर खुद का भी कद; क्या कर पाएंगे किला फतह
13-Mar-2022 04:12 PM
PATNA: गोल इंस्टीट्यूट द्वारा एलुमिनाई मीट सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई मेडिको और डॉक्टर्स शामिल हुए। अपने पूर्ववर्ती छात्रों के साथ पुरानी यादों को साझा करने और गोल परिवार के रूप में दिल से जुड़े उन डॉक्टर्स एवं भावी डॉक्टर्स के साथ कुछ महत्वपूर्ण लम्हों को बिताने के उद्धेश्य को लेकर बिहार एवं झारखंड में मेडिकल छात्रों के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में होली मिलन समारोह सह एलुमिनाई मीट का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में गोल इंस्टीट्यूट से 2021 में सफलता प्राप्त कर देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे मेडिको शामिल हुए। सफल छात्रों ने गोल विलेज में रह कर तैयारी कर रहे गोल के सैकड़ों छात्रों को सफलता से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए और आपस में एक परिवार की तरह मिलकर मस्ती की। सभी एलुमिनाई को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने इतनी अधिक संख्या में आए गोल एलुमिनाई को देखकर खुशी जाहिर की।
विपिन सिंह ने कहा कि पूरे गोल टीम को आप पर गर्व है। बातचीत के दौरान विपिन सिंह ने उन्हें आन वाले समय में समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया साथ ही भविष्य में उन्हें नित्य नई ऊँचाइयों को छुने की शुभकामना दी।
वही गोल इन्स्टीट्यूट के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह ने कहा कि तैयारी के दौरान निराश और परेशान चेहरे आज सफलता के बाद नई स्फूर्ति और मुस्कानयुक्त चेहरे में बदल गए हैं। जिसे देखकर हम सभी को लगता है कि गोल बड़ा हो गया है और हमारी टीम की मेहनत सफल रही है। साथ ही हम सभी को छात्रों के लिए और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। गोल इन्स्टीट्यूट के आनंद वत्स गोल के कई प्रोग्राम्स को सफल छात्रों के साथ साझा करते हुए गोल के भविष्य के प्लान को भी बताया।
संस्थान के संजय सर ने एलुमिनाई की जानकारी देते हुए कहा कि मेडिकल में आप सबों की अपार सफलता के बाद आई.आई.टी. की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गोल इन्स्टीट्यूट अच्छे प्लान के साथ इंजिनियरिंग की तैयारी करवा रही है और आपके वैसे करीबी लोगों को आप ही की तरह रिजल्ट ऑरिएंटेड सारी सुविधा देकर इंजिनियरिंग में सफलता के लिए सहयोग प्रदान की जाएगी जो इंजिनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। बता दें कि गोल इन्स्टीट्यूट रिजल्ट औसत के अनुसार देश का अग्रणी संस्थान है।