ब्रेकिंग न्यूज़

PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तेंदुए से भिड़ गई महिला: किसी तरह बचाई बेटे की जान, घायल मां-बेटे अस्पताल में भर्ती Infants Health Risk: बिहार में मां की दूध में मिला खतरनाक जहर, हो जाएं सावधान; जान लें पूरी खबर Bihar Encroachment Drive : बिहार में नई सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में अतिक्रमण हटाने पर मची अफरा-तफरी

गौरा बौराम से आरजेडी उम्मीदवार के ऊपर FIR, इस सीट पर जेडीयू का रहा है दबदबा

गौरा बौराम से आरजेडी उम्मीदवार के ऊपर FIR, इस सीट पर जेडीयू का रहा है दबदबा

18-Oct-2020 02:24 PM

By Prashant

DARBHANGA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कोरोना काल में नेताओं को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला आरजेडी उम्मीदवार से जुड़ा है, जिनके खिलाफ दरभंगा प्रशासन ने एफआईआर किया है. दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अफजल अली खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.


दरअसल कोरोना काल के बीच देश में पहली बार चुनाव हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई नियम बनायें गए हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य है लेकिन जो नेता इस नियम को तोड़ रहे हैं. उनके ऊपर कानूनी कराई की जा रही है. दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा सीट पर आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अफजल अली खान के विरुद्ध दण्डाधिकारी और मनरेगा के कनीय अभियंता अंसारुल हक के आवेदन पर  प्राथमिकी दर्ज की गई है.


सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि नामांकन के दौरान राजद उम्मीदवार अफजल अली खान नियमों को तोड़ते हुए भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान कई समर्थकों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया और न ही मास्क पहना. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई. दण्डाधिकारी के आवेदन के आधार पर उनके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है.


दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस सीट से पक्ष और विपक्ष की ओर से कोई बड़ा चेहरा ही चुनावी मैदान में होता है. पिछली बार इस सीट से नीतीश कुमार ने खाद्य मंत्री मदन सहनी ने बाजी मारी थी लेकिन इसबार यह सीट वीआईपी के खाते में चली गई है. स्वर्ण सिंह विकासशील इंसान पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


मदन सहनी के इस बार अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बहादुरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर जेडीयू का दबदबा रहा है. 2010 और 2015 यानी कि दो चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों ने ही जीत का परचम लहराया है. 2010 मेंजेडीयू के डॉक्टर इजहार अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के डॉक्टर महावीर प्रसाद को शिकस्त दी थी. 2015 में जेडीयू ने डॉक्टर अहमद की जगह मदन सहनी को चुनाव मैदान में उतारा, जिन्होंने जीत हासिल की.