जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
07-Sep-2024 01:02 PM
By First Bihar
SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहांस्कूल के तीन छात्रों ने अपने स्कूल में रंगदारी का पर्चा साटकर दहशत मचा दिया। यह घटना सहियारा थाना क्षेत्र के श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल पुरनहिया का बताया जा रहा है। स्कूल की दीवार पर पर्चा साटकर शिक्षकों और कर्मियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी गयी।
जानकारी के अनुसार, 12वीं के एक छात्र विजय ने हिन्दी फिल्म ‘गब्बर’ से इंस्पायर्ड होकर सिस्टम में गड़बड़ी मानते हुए सुधारने के लिए साथियों संग मिलकर साजिश रची। इसके बाद स्कूल में पर्चा साटकर शिक्षकों व कर्मियों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल के 12वीं का छात्र, दो पूर्ववर्ती छात्र व एक दुकानदार शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। मामले में एक शातिर फरार है।
गिरफ्तार शातिरों में रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव निवासी विजय कुमार, चंदन कुमार, पोसुआ निवासी सौरभ कुमार और सहियारा थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी अली हुसैन शामिल हैं। विजय स्कूल में 12वीं का छात्र है। विजय ने ही दोस्तों संग मो. अली को साजिश में शामिल कर उसकी दुकान पर रंगदारी मांगने के लिए पर्चा तैयार कर प्रिंट कराया था।
इस मामले में सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सेल की मदद से एसआईटी ने जांच शुरू की। इस दौरान बदमाशों के तार मिलते गए और चार शातिरों को गिरफतार कर लिया गया। इनके पास से रंगदारी के लिए स्कूल में फेंके गये पर्चा निकालने में प्रयुक्त चाइनीज लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल व बाइक बरामद किये गये हैं।
उधर, इस घटना को लेकर डीएम ने बताया कि स्कूल में पर्चा साटकर रंगदारी मांगने के बाद से शिक्षकों में दहशत का माहौल था। शिक्षक स्कूल जाने से कतरा रहे थे। कई शिक्षक तबादले की मांग कर रहे थे। एसपी मनोज कुमार तिवारी की टीम ने निर्धारित समय के लक्ष्य से पहले मामले का उद्भेदन कर लिया।