तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
15-May-2021 08:27 PM
By RANJAN
SASARAM: DM और SDO के फर्जी हस्तांक्षर कर वाहनों का ई-पास बनाने का मामला रोहतास में सामने आया है। आपदा की घड़ी में अवसर तलाशने वाले 5 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाा है। आपकों यह जानकर आश्चर्य होगा की इन जालसाजों ने डिहरी के एसडीओ सुनील कुमार की दो गाड़ियों का भी फर्जी ई-पास बना डाला। इन जालसाजों ने लॉकडाउन का खूब फायदा उठाया। फर्जी ई-पास बनाने के लिए जालसाज लोगों से 500 से लेकर 1500 रुपये तक लेते और डीएम और एसडीओ के फर्जी हस्तांक्षर कर ई-पास निर्गत किया करते थे जिसका लोग भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया करते थे। डिहरी के सुभाष नगर और थाना चौक से इन पांच जालसाजों की गिरफ्तारी हुई।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है। इसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किया है। इसके तहत सड़कों पर निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वाहनों के लिए ई-पास की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन की जांच के बाद ही ई-पास निर्गत किया जा रहा है।

ऐसे में जिन लोगों का ई-पास नहीं बन पाया उन्हें जालसाज अपना शिकार बना रहे हैं। पैसे लेकर फर्जी ई-पास जारी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतास के डेहरी में उस वक्त सामने आया जब जालसाजों ने एसडीओ की सरकारी गाड़ी का ही ई-पास बना डाला। फिर क्या था एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए पांच जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप जब्त किया गया है। साथ ही इनकी दुकानों को भी सील कर दिया गया।

डिहरी एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार पैसे लेकर फर्जी रूप से वाहनों का ई-पास बना रहे हैं। इसी सूचना पर उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मी को सादे लिवास में अपनी दो सरकारी वाहनों का ई-पास बनाने के लिए जालसाजों के पास भेजा। एक जालसाज ने 1500 तो दूसरे ने 500 रुपये लेकर डेहरी एसडीओ की सरकारी गाड़ी का ई-वाहन पास बना दिया। सबूत हाथ लगते ही एसडीओ सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार ने धावा बोल दिया और दोनों जगहों पर छापेमारी की जहां से इन जालसाजों को रंगेहाथों धर दबोचा गया।SDO ने बताया कि दोनों कंप्यूटर के दुकानों को सील कर दिया गया है वही 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है।

