ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप

फंदे से लटका मिला युवती का शव, कई जगहों पर काटी गई कलाई, घटनास्थल से चाकू बरामद, हत्या या आत्महत्या?

फंदे से लटका मिला युवती का शव, कई जगहों पर काटी गई कलाई, घटनास्थल से चाकू बरामद, हत्या या आत्महत्या?

06-Feb-2021 05:26 PM

MUZAFFARPUR: अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में युवती का शव फंदे से लटका पाया गया। युवती की कलाई कई जगहों पर काटी पायी गई। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया है। जिससे यह मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ कर रह गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस की माने तो प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। मृतका के पिता का कहना था  कि सुबह 11 बजे मोबाइल पर उनकी बात बेटी से हुई थी। बातचीत के क्रम में बेटी ने आत्महत्या करने की बात कही थी।  

 

मृतक युवती की पहचान रजनी कुमारी के रूप में हुई है जो मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव की रहने वाली थी। न्यू पुलिस लाइन चौक के पास किराए के मकान में रहकर वो निजी कंपनी में काम करती थी। घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर वे घर के अंदर घुस गए लेकिन जब पंखे से झुलती बेटी का शव देखा तो हैरान रह गए। हिम्मत से काम लेते हुए पिता ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या? 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है। पूरे मामले पर अहियापुर थाना के दारोगा नितेश कुमार ने बताया कि युवती के शव को देखकर प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है जिससे युवती की कलाई कई जगहों पर काटी पायी गई है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।