KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए
25-Nov-2024 07:39 AM
By First Bihar
DESK : महाराष्ट्र में महायुति की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज यानी सोमवार को होने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा एवं आरएसएस की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है। फडणवीस के नेतृत्व में ही भाजपा तीसरी बार 100 से अधिक सीटें लाई है।
जानकारी के अनुसार दूसरी ओर शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दिख रहे हैं। जबकि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी भी चाहती है कि उनके नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुख्यमंत्री पद का फैसला महायुति के तीनों दल मिलकर करेंगे। मोदी-शाह ले सकते हैं फैसला।
वहीं, अब गेंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह के पाले में है। माना जा रहा है कि इन दोनों शीर्ष नेताओं की सहमति से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का फैसला सोमवार को हो जाएगा। 14वीं महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।यह कार्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 में निहित प्रावधानों के अनुसार किया गया। अब तीन दलों वाले गठबंधन महायुति की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
माना जा रहा है कि पिछली सरकार की तरह इस बार एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सरकार की कमान संभालेंगे। लेकिन अभी इनके नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। जहां तक मंत्रालय का सवाल है, महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता फडणवीस को राज्य में शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है।
इधर, रविवार को सुबह अजित पवार को सर्वसम्मति से राकांपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए उनके विधायकों की बैठक सोमवार देर शाम शुरू हो चुकी है। शिंदे के सहयोगी नरेश म्हस्के, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक और दीपक केसरकर ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके नेता मुख्यमंत्री बने रहें। हालांकि अंतिम फैसला तीनों दलों के नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।