Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: संजय जायसवाल को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत, लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक; जानिए.. पूरा मामला Road Accident: सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद हंगामा, थाने के ड्राइवर का भी फूटा सिर, कई गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: FIR के बाद नेहा सिंह राठौर ने फिर उगला जहर, प्रधानमंत्री मोदी को दे दी सीधी चुनौती Bihar Crime News: यूपी की लड़की के साथ बिहार में गैंगरेप, स्टेशन के पास तीन मनचलों ने जबरन किया गंदा काम Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा पत्र, दिया यह बड़ा टास्क, जानें.... Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर
26-Oct-2023 10:29 AM
By First Bihar
JAMUI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट, छिनतई, गोलीबारी और हाथापाई की खबरें निकलर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई जिले से निकलकर सामने आया है। जहां एक सेना के जवान ने बिहार पुलिस के जवानों के साथ हाथपाई की है। उसके बाद स्टेट पुलिस ने एक्शन लेते हुए सेना के जवान को अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल, जिले में अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में अब सिकंदरा थाना क्षेत्र में दबंगों का मन इतना बढ़ गया कि दबंगों ने थाना से महज कुछ ही दूरी पर दरोगा और कई पुलिसकर्मी को मारपीट किया। जिसमें पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस मामले में एक सेना का जवान भी शामिल था। उसके बाद इस जवान को जब सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार करने पहुंचे तो आर्मी के जवान ने उनको भी पीट डाला।
बताया जा रहा है कि, सिकंदरा थाना क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रम में तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक आर्मी जवान सहित दो दबंग को गिरफ्तार किया है। यहां सोमवार की रात सिकंदरा चौक स्थित दुर्गा पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी राजीव रोशन को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। इनके साथ सिकंदरा थाना के दरोगा सोनू कुमार, रामाशीष प्रसाद यादव, विकास कुमार चौरसिया, सिपाही चुनमुन कुमार, अजय कुमार, देव कृष्ण कुमार और मोहम्मद शाहबाज ड्यूटी कर रहे थे।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम थाना से महज कुछ ही दूरी पर हो रहा था कार्यक्रम के दौरान सिकंदरा चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ आर्मी जवान अखिलेश कुमार विकास कुमार और सूरज कुमार के द्वारा दरोगा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा। इस दौरान बचाने पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट की और वर्दी फाड़ दिया।
उधर, इस घटना की जानकारी के बाद अन्य पुलिसकर्मी को आते देख बाकी दबंग फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी वहां से फरार हो गए थे। दोबारा गिरफ्तारी के लिए जब आर्मी जवान अखिलेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी तो इस दौरान आर्मी जवान ने सिकंदरा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो लेकिन आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में शामिल सूरज सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।