ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

BIHAR NEWS : दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 लोग बुरी तरह घायल; इलाके में मची अफरातफरी

BIHAR NEWS : दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 लोग बुरी तरह घायल; इलाके में मची अफरातफरी

23-Nov-2024 05:04 PM

By SANT SAROJ

SAPAUL : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल में निकल कर सामने आ रहा है। जहां स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस घटना के लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए एक चाय दुकान में घुस गई। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर घायल को सुपौल के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद से ही कार का ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाशी में जुटी है। मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र का है।


बताया जाता है कि स्कॉर्पियो जदिया की ओर से त्रिवेणीगंज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक चालक को ठोकर मारते हुए एक चाय दुकान में घुस गई। इससे दुकान में बैठे पांच लोग घायल हो गए। घायलों में बांका निवासी ट्रक ड्राइवर पप्पू किस्कू, करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर निपवासी अशोक राय, चाय दुकानदार महेंद्र साह, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 निवासी कमलेश राय और बाइक चालक पूर्णिया जिला के चंपानगर निवासी गौतम कुमार शामिल है। इसमें गंभीर रूप से घायल चाय दुकानदार को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें एक व्यक्ति को रेफर किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।


इधर,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां तेज रफ्तर पिकअप वैन ने पुल में जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों मे तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बेना थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास की है।


नवादा के स्टालिन गांव से ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग एक ही टोला के रहने वाले हैं। मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी की 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है जबकि जख्मी वीरू मांझी,   बाला मांझी,  अनुज मांझी को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।