ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, मृतकों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, मृतकों की अब तक नहीं हुई शिनाख्त, CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीर

21-Nov-2021 04:49 PM

PATNA: दिल को दहला देने वाली तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक एक मां ने अपनी जान दे दी। पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा धर्मकांटा में लगे कैमरे में महिला की तस्वीरें कैद हो गयी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।


वायरल इस वीडियो की यदि बात की जाए तो इसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदती नजर आ रही है। पहले महिला ने गोद में लिए बच्चे को कुएं में डाला फिर अपने दूसरे बच्चे को जिसके बाद वह खुद भी कुएं में कूदती नजर आई। महिला के आत्महत्या की तस्वीर बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा स्थित धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। 


घटना के करीब दो घंटे बाद धर्मकांटा में काम करने वाले लोगों की नजर सीसीटीवी में कैद इस फुटेज पर पड़ी। जिसे देख लोगों के रोंगते खड़े हो गये। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि घटना बीते रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका और बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला लेकिन अब तक तीनों में से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है।


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को कुएं के पास घूमते देखा गया था। घटना के वक्त कुएं के पास कोई मौजूद नहीं था तभी उसने पहले गोद में लिए मासूम को कुएं में फेंका फिर उसके बाद तीन साल बच्चे को भी कुएं में गिरा दिया। दोनों बच्चोंं को कुएं में फेंकने के बाद महिला खुद भी कुएं में कूद गयी। इस घटना का पता तब चला जब पास स्थित धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी में महिला के आत्महत्या की तस्वीर कैद हो गयी। 


सीसीटीवी को देख पुलिस भी हैरान रह गयी। काफी मशक्कत के बाद महिला और दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन किसी ने ना तो महिला को पहचाना और ना ही बच्चों को। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान हैं। महिला ने आखिर यह कदम क्यों उठाया इस सवाल का जवाब अब तक सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।