ब्रेकिंग न्यूज़

Muzaffarpur viral video: तमंचे पर डिस्को: बर्थडे पार्टी में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस लेगी एक्शन ? Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक कर लें यह काम वरना नए साल में नहीं मिलेगा राशन ! जानिए क्या है लास्ट डेट cyber fraud 2025 : साइबर ठगी के लिए ‘खच्चर खाते’: CBI की रडार पर बिहार के कई बैंकर्स, फर्जी दस्तावेज में संलिप्त Government Schemes : AI के जरिए बिहार में रोजगार और आमदनी बढ़ाने की तैयारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत सभी विभाग में होगा यह बदलाव; जानिए क्या है प्लान high speed train : 1.5 घंटे में दिल्ली से पटना! 2 सेकंड में 700 kmph तक पहुंच जाती है यह ट्रेन; जानिए क्या है खासियत police action : 150 छात्रों ने सरस्वती पूजा चंदा के लिए बीच सड़क दुकानदारों को पीटा, दुकानों में किया तोड़फोड़ Bihar Politics : बिहार का नया टॉप टेंशन ! मंत्री ने भ्रष्टाचारियों की औकात पर लगाई लोहे की मार! कहा - लटकाओ-भटकाओ-खींचो” अब नहीं चलेगा, सीधे जनता की जेब से हाथ हटाओ! Bihar Secretariat CCTV : सरकारी भवनों में गलियारों से परिसर तक कैमरे, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए किन्हें होगा फायदा Education Department Bihar : बिहार के 44 कॉलेजों की बड़ी लापरवाही, शिक्षा विभाग का सख्त ऐक्शन तय; 10 डिग्री कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द Bihar Cyber Fraud : 4 करोड़ साइबर फ्रॉड में हरियाणा EOU का बिहार में छापा, महिला गिरफ्तार; पति फरार

देश में तीन महीने तक विमान सेवाओं का किराया तय, दिल्ली से मुंबई का किराया होगा 3500 से 10000

देश में तीन महीने तक विमान सेवाओं का किराया तय, दिल्ली से मुंबई का किराया होगा 3500 से 10000

21-May-2020 03:57 PM

DELHI: 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई तरह के नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनका पालन करना होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सरकार ने अगले तीन महीने तक का किराया तय कर दिया है। 


सरकार की तरफ से अगस्त तक टिकट के दाम तय कर दिए गए हैं।  उदाहरण के तौर पर दिल्ली से मुंबई फ्लाइट के लिए कम से कम 3500 रुपये-अधिकतम 10 हजार रुपये तय किया गया है. इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे। सभी कंपनियों को करीब चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच के दाम पर देनी होंगी। दाम का ये सिस्टम 24 अगस्त तक जारी रहेगा। 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के रूट को सात रूट में बांटा गया है।  जिसमें 30 मिनट, 40 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट के रूट में बांटा गया है।


इस बीच सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं।  विमान में यात्री फेस शील्ड पहन कर बैठेंगे तो एयर होस्टेस पीपीई किट पहन कर चलेंगी। यात्रा से पहले आरोग्य सेतु एप पर अपने सारे डिटेल देने होंगे। 


विमान सेवा के लिए क्या हैं गाइडलाइंस

कल ही केंद्र सरकार ने ये एलान किया था कि देश में 25 मई से विमान सेवा शुरू की जायेगी। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। आज विमान परिचालन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिये गये।  देखिये क्या है वे गाइडलाइंस


    हवाईअड्डे में घुसने से पहले हर यात्री की गहन स्क्रिनिंग होगी, स्क्रिनिंग के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी।


    हवाई अड्डे के संचालकों को टर्मिनल भवन में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के सामान को सैनेटाइज करने की भी व्यवस्था करनी होगी।


    हवाई जहाज में चेक इन के लिए कोई काउंटर नहीं होगा. यात्री या तो ऑनलाइन चेक इन करेंगे या फिर एयरलाइंस कंपनी उनसे टेलीफोन पर बात कर चेक इन का प्रबंध करेगी।


    यात्रियों को अपनी सारी जानकारी आरोग्य सेतु एप पर लोड करनी होगी. या फिर एक ऑनलाइन फार्म के जरिये उन्हें अपनी पूरी जानकारी देनी होगी।


    .यात्रा शुरू होने से पहले एयरलाइंस कंपनी सभी यात्रियों को एक सेफ्टी किट उपलब्ध करायेगी। इसमें हैंड सेनेटाइजर, मास्क और फेस शील्ड होगा।


    यात्रियों को अपने साथ सिर्फ एक केबिन बैग और एक चेक इन बैग ले जाने की इजाजत होगी. दोनों को मिलाकर वजन 20 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिये।


    विमान में तैनात एयर होस्टेस को पीपीई किट पहन कर रहना होगा. उन्हें सर से लेकर पांव तक यानि पूरे शरीर को कवर करके रहना होगा. हाथों में दस्ताने भी पहनने होंगे।


    फ्लाइट में कोई खाना नहीं दिया जायेगा। यात्रियों को अपने साथ लाये गये खाने को भी फ्लाइट में खाने की इजाजत नहीं होगी।