Bihar Crime News: प्रदेश में अपराधी बेलगाम, अब गया में युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप Bihar News: 19 जिलों के 51 PHC में होंगे बड़े बदलाव, मरीजों को मिलेंगी कई सारी उत्तम सुविधाएं Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी
08-Oct-2024 10:24 PM
By First Bihar
PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों ने लालू से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। लालू मीडिया से दूरी बनाते दिखे। वही पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि ये लोग घबराहट में हैं और किसी भी तरीके से हमारे चरित्र को खराब करना चाहते हैं। बीजेपी सत्ता में अपने बदौलत नहीं आ सकती है। ये लोग चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम करके सत्ता में किसी तरह आ जाए। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
तेजस्वी यादव पर उप मुख्यमंत्री रहते आवंटित सरकारी बंगला 5, देशरत्न मार्ग से सामान गायब करने के बीजेपी के आरोप पर भड़के तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद बात है। इसे सुनकर हंसी आती है। तेजस्वी और आरजेडी से बीजेपी डरी हुई है। इसलिए हमारे इमेज को खराब करना चाहती हैं। हमने जो कहा वो किया। हमने नौकरी देने की बात की तो नौकरी दी। ये लोग घबराहट में किसी भी तरीके से हमारे चरित्र को खराब करना चाहते है। बीजेपी सत्ता में अपने बदौलत नहीं आ सकती है। ये लोग चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम करके सत्ता में किसी तरह आ जाए। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
तेजस्वी ने कहा कि हम तो कहते हैं कि जांच एजेंसियां उनकी है। ईडी और सीबीआई ले आए। हम तो चैलेंज ठोक कर कहते हैं कि आपकी ईडी और सीबीआई कहां है। देख रहे हैं कि बिना सत्य के कोई भी आरोप लगा रहा है। कोई भी ऐरू गेरू आकर बयान दे रहा है और मीडिया भी उसे चला रही है। ये सरासर गलत बात है। पहले भेरिफाय करके बात को पेश करना चाहिए। जो छूटपुटिया नेता सब है जिसको कोई जानकारी नहीं जिसको सच का पता नहीं है। वो बयान दे रहा है। मेरे पास एक-एक वीडियो रिकॉर्डिंग है। सुशील मोदी के बाद तारकिशोर जी इस बंगले में रहने आए थे। उनसे जाकर पता कीजिए कि क्या-क्या लेकर गये और क्या-क्या नहीं लेकर गये। उसका भी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है। अभी का भी वीडियो भी मेरे पास है। कुछ भी बोलने का कोई प्रमाण होना चाहिए ना। हमलोगों ने पूरे तरीके से वीडियो रिकॉर्डिंग करके भवन निर्माण विभाग के लोगों को सौंप दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग चोरी का आरोप लगा रहे हैं और जिन लोगों ने इसे दिखाया है। सबका प्रोफाइल बनाने के लिए हमने अपने आदमियों को कहा है। हमने अपने वकील से बात की है। जल्द ही सबको लीगल नोटिस जाने वाला है। यदि तेजस्वी दोषी है तो भवन निर्माण को बताना चाहिए वो क्यों खामोश है? यदि भवन निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं बोलेंगे तो उन्हें भी हम पार्टी बनाएंगे। तब पार्टी सबको अदालत ले जाने का काम करेगी। तेजस्वी जो कहता है वो करता है। लेकिन इस तरह का छिछोरापंथी और घटिया आरोप लगाया जा रहा है कि हम नल उठाकर ले गये। हम तो आज ही पटना पहुंचे है और मेरी गैर मौजूदगी में लोग आरोप हम पर लगा रहे हैं। बिना प्रमाण दिये हुए इस तरह का ओछि राजनीति भाजपा के लोग ही कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के सामने कितना भी तेजस्वी की छवि को खराब करने का काम करेंगे ये बिहार की महान जनता तेजस्वी के चरित्र को जानती है। तेजस्वी साकारात्मक राजनीति करना चाहता है। इस तरह की अलूल-जलूल राजनीति की बात नहीं करना चाहता। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई की बात कर रहे हैं। वो हम पर चोरी का इलजाम लगा रहे है। बिहार में ये कैसी सरकार है? हम तो कहेंगे कि यदि हिम्मत है तो बंगले में चोरी की जांच भी ईडी और सीबीआई से करा लेनी चाहिए। यदि नहीं तो माफी मांगनी चाहिए। हम तो देख रहे हैं कि कोई भी टिचपुंजिया प्रवक्ता जिसकों कोई जानता तक नहीं है वो भी डिप्टी सीएम हाउस में घुस जाता है। उसको उपमुख्यमंत्री के बंगले में घुसने की इजाजत कौन दिया? बंगला देखने के लिए भवन निर्माण के लोगों को ना आना चाहिए था।
कोर्ट से जमानत मिलने पर तेजस्वी ने कहा कि बेल तो मिलना ही था क्योंकि झूठा मुकदमा जो हमलोगों पर दर्ज किया गया था। हमलोगों को न्याय मिला है। आगे भी हमलोग जीतेंगे। हमलोग बिहार के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। बिहार के लोगों की तरक्की देखना चाहते है। कई प्रकार के प्रहार हम पर किया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग ही गाली दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनकों यह जवाब देना चाहिए कि आप बीस साल सत्ता में रहे बिहार के लोगों के लिए क्या किया? गरीबी, बेरोजगारी, पलायन को क्यों नहीं मिटाये। तेजस्वी को गाली देने से काम नहीं चलेगा।
तेजस्वी ने कहा कि आज आठ महीने से ज्यादा समय से बिहार में डबल इंजन की सरकार है कौन सा एक नौकरी दिये जरा बता दीजिए। बिहार की जनता राजद को सरकार में लाएगी और एक नया बिहार बनाएगी। जिसके बाद सिर्फ विकास और तरक्की की ही बातें होगी। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई की बातें होगी। जो रोजगार बचे है उसको हम पूरा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार यात्रा का दूसरा चरण 16 अक्टूबर से शुरू करेंगे। 26 अक्टूबर तक वो बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और वहां की समस्याओं को सुनेंगे।