ब्रेकिंग न्यूज़

Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Success Story: NEET परीक्षा पास कर MBBS में लिया दाखिला, 12 घंटे ड्यूटी के साथ शुरू की UPSC तैयारी; दूसरी कोशिश में ही बन गई IAS Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण CBSE 10th & 12th Result Update: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर देखें नतीजे Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज Bihar News: बिहार के इन पांच जिलों में होगी मैट्रिक के स्पेशल एग्जाम की कॉपियो का मूल्यांकन, BSEB ने जारी की लिस्ट Bihar Toll Plaza: बिहार के इस जिले में हाईवे पर चलना होगा महंगा, अब देना होगा टोल टैक्स – DM ने जारी किया आदेश

दिल्ली से लौटे लालू: पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला, कहा..हमें बदनाम करके सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा

दिल्ली से लौटे लालू: पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला, कहा..हमें बदनाम करके सत्ता में आने का सपना कभी पूरा नहीं होगा

08-Oct-2024 10:24 PM

By First Bihar

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद पत्रकारों ने लालू से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। लालू मीडिया से दूरी बनाते दिखे। वही पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि ये लोग घबराहट में हैं और किसी भी तरीके से हमारे चरित्र को खराब करना चाहते हैं। बीजेपी सत्ता में अपने बदौलत नहीं आ सकती है। ये लोग चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम करके सत्ता में किसी तरह आ जाए। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।


तेजस्वी यादव पर उप मुख्यमंत्री रहते आवंटित सरकारी बंगला 5, देशरत्न मार्ग से सामान गायब करने के बीजेपी के आरोप पर भड़के तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद बात है। इसे सुनकर हंसी आती है। तेजस्वी और आरजेडी से बीजेपी डरी हुई है। इसलिए हमारे इमेज को खराब करना चाहती हैं। हमने जो कहा वो किया। हमने नौकरी देने की बात की तो नौकरी दी। ये लोग घबराहट में किसी भी तरीके से हमारे चरित्र को खराब करना चाहते है। बीजेपी सत्ता में अपने बदौलत नहीं आ सकती है। ये लोग चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम करके सत्ता में किसी तरह आ जाए। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है। 


तेजस्वी ने कहा कि हम तो कहते हैं कि जांच एजेंसियां उनकी है। ईडी और सीबीआई ले आए। हम तो चैलेंज ठोक कर कहते हैं कि आपकी ईडी और सीबीआई कहां है। देख रहे हैं कि बिना सत्य के कोई भी आरोप लगा रहा है। कोई भी ऐरू गेरू आकर बयान दे रहा है और मीडिया भी उसे चला रही है। ये सरासर गलत बात है। पहले भेरिफाय करके बात को पेश करना चाहिए। जो छूटपुटिया नेता सब है जिसको कोई जानकारी नहीं जिसको सच का पता नहीं है। वो बयान दे रहा है। मेरे पास एक-एक वीडियो रिकॉर्डिंग है। सुशील मोदी के बाद तारकिशोर जी इस बंगले में रहने आए थे। उनसे जाकर पता कीजिए कि क्या-क्या लेकर गये और क्या-क्या नहीं लेकर गये। उसका भी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है। अभी का भी वीडियो भी मेरे पास है। कुछ भी बोलने का कोई प्रमाण होना चाहिए ना। हमलोगों ने पूरे तरीके से वीडियो रिकॉर्डिंग करके भवन निर्माण विभाग के लोगों को सौंप दिया है। 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग चोरी का आरोप लगा रहे हैं और जिन लोगों ने इसे दिखाया है। सबका प्रोफाइल बनाने के लिए हमने अपने आदमियों को कहा है। हमने अपने वकील से बात की है। जल्द ही सबको लीगल नोटिस जाने वाला है। यदि तेजस्वी दोषी है तो भवन निर्माण को बताना चाहिए वो क्यों खामोश है? यदि भवन निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं बोलेंगे तो उन्हें भी हम पार्टी बनाएंगे। तब पार्टी सबको अदालत ले जाने का काम करेगी। तेजस्वी जो कहता है वो करता है। लेकिन इस तरह का छिछोरापंथी और घटिया आरोप लगाया जा रहा है कि हम नल उठाकर ले गये। हम तो आज ही पटना पहुंचे है और मेरी गैर मौजूदगी में लोग आरोप हम पर लगा रहे हैं। बिना प्रमाण दिये हुए इस तरह का ओछि राजनीति भाजपा के लोग ही कर सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के सामने कितना भी तेजस्वी की छवि को खराब करने का काम करेंगे ये बिहार की महान जनता तेजस्वी के चरित्र को जानती है। तेजस्वी साकारात्मक राजनीति करना चाहता है। इस तरह की अलूल-जलूल राजनीति की बात नहीं करना चाहता। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई की बात कर रहे हैं। वो हम पर चोरी का इलजाम लगा रहे है। बिहार में ये कैसी सरकार है? हम तो कहेंगे कि यदि हिम्मत है तो बंगले में चोरी की जांच भी ईडी और सीबीआई से करा लेनी चाहिए। यदि नहीं तो माफी मांगनी चाहिए। हम तो देख रहे हैं कि कोई भी टिचपुंजिया प्रवक्ता जिसकों कोई जानता तक नहीं है वो भी डिप्टी सीएम हाउस में घुस जाता है। उसको उपमुख्यमंत्री के बंगले में घुसने की इजाजत कौन दिया? बंगला देखने के लिए भवन निर्माण के लोगों को ना आना चाहिए था। 


कोर्ट से जमानत मिलने पर तेजस्वी ने कहा कि बेल तो मिलना ही था क्योंकि झूठा मुकदमा जो हमलोगों पर दर्ज किया गया था। हमलोगों को न्याय मिला है। आगे भी हमलोग जीतेंगे। हमलोग बिहार के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। बिहार के लोगों की तरक्की देखना चाहते है। कई प्रकार के प्रहार हम पर किया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग ही गाली दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनकों यह जवाब देना चाहिए कि आप बीस साल सत्ता में रहे बिहार के लोगों के लिए क्या किया? गरीबी, बेरोजगारी, पलायन को क्यों नहीं मिटाये। तेजस्वी को गाली देने से काम नहीं चलेगा।


तेजस्वी ने कहा कि आज आठ महीने से ज्यादा समय से बिहार में डबल इंजन की सरकार है  कौन सा एक नौकरी दिये जरा बता दीजिए। बिहार की जनता राजद को सरकार में लाएगी और एक नया बिहार बनाएगी। जिसके बाद सिर्फ विकास और तरक्की की ही बातें होगी। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई की बातें होगी। जो रोजगार बचे है उसको हम पूरा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार यात्रा का दूसरा चरण 16 अक्टूबर से शुरू करेंगे। 26 अक्टूबर तक वो बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और वहां की समस्याओं को सुनेंगे।