DELHI: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरेंडर के बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में होई वोल्टेज ड्रामा जारी है. अनंत सिंह के आपराधिक रिकार्ड के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने से नाराज कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगायी है. जज ने दिल्ली पुलिस से पूछा- क्या अनंत सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसलिए दिल्ली पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=Fma6EjEKNy0&t=4s
दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को भेजी अनंत सिंह की तस्वीर
दो बजे हुई पहली सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कुछ समय मांगा था. तीन बजे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हारूण प्रताप की कोर्ट में फिर से मामले की सुनवाई शुरू हुई. जज ने पहला सवाल पूछा-क्या अनंत सिंह के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारंट की जानकारी मिली. पुलिस ने कहा-अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. दिल्ली में कोई मामला दर्ज नहीं है,बिहार पुलिस को अनंत सिंह की तस्वीर भेजी गयी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो बिहार पुलिस के लगातार संपर्क में है. जैसे ही जानकारी मिलेगी वैसे ही कोर्ट को सूचित किया जायेगा.
बिफरे जज ने पुलिस को लगायी फटकार
सुनवाई के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह को हिरासत में लेने की अर्जी लगायी. जज हारूण प्रताप ने कहा कि पुलिस पहले अनंत के खिलाफ मामले की जानकारी दे. नाराज जज ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगायी. कहा-क्या अनंत सिंह के प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रही है. क्या इसलिए ही जानकारी देने में देर की जा रही है.
कोर्ट रूम में अनंत सिंह से पूछताछ
जज ने ठोस जानकारी के बगैर अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत या पुलिस कस्टडी में भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट रूम में ही अनंत सिंह से पूछताछ करने की इजाजत मांगी. जज ने कोर्ट रूम में ही अनंत सिंह से आधा घंटे तक पूछताछ की इजाजत दी है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहीं अनंत सिंह से पूछताछ कर उनके खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी लेने में लगे हैं.
पूछताछ के बाद फिर होगी सुनवाई
अनंत सिंह से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस कोर्ट को अपडेट देगी. उसके बाद कोर्ट तय करेगी कि अनंत सिंह को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाए या जेल भेजा जाए. वैसे दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि इस दौरान उसे बिहार पुलिस से भी अनंत सिंह के खिलाफ जारी वारंट की जानकारी मिल जायेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=eBUUXGeOMOI