ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar SEZ Project : बिहार में बनेगा पहला SEZ, बेतिया और बक्सर में 250 एकड़ में दो विशेष आर्थिक जोन; खुलेंगे 10 हजार रोजगार Bihar winter forecast : बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे; 15 दिसंबर के बाद और जमकर पड़ेगी सर्दी पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह

दरभंगा ब्लास्ट मामला: आज दूसरे दिन भी NIA ने की घटनास्थल की जांच, CCTV फुटेज के आधार पर होगी संदिग्ध की पहचान

दरभंगा ब्लास्ट मामला: आज दूसरे दिन भी NIA ने की घटनास्थल की जांच, CCTV फुटेज के आधार पर होगी संदिग्ध की पहचान

13-Jul-2021 04:59 PM

By PRASHANT KUMAR

DARBHANGA: 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच में NIA जुटी है। सोमवार को एनआईए की 7 सदस्यीय टीम दरभंगा स्टेशन पहुंच मामले की जांच की वही आज दूसरे दिन भी 7 सदस्यीय टीम दरभंगा स्टेशन पर पहुंची है। एनआईए की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। एनआईए ने इस दौरान घटनास्थल से लेकर पूरे स्टेशन परिसर को देखा और कई लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ में ज्यादातर वैसे लोग शामिल थे जो घटना के वक्त स्टेशन पर मौजूद थे। एनआईए की टीम ने इस दौरान गवाहों के बयान को दर्ज किया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौजूद थे। 


NIA एक संदिग्ध की भी तालाश में जुटी है जो घटना के दिन दरभंगा स्टेशन पर उपस्थित था और उसकी तस्वीर भी दरभंगा स्टेशन पर लगे CCTV में कैद भी है । घटना के दिन संदिग्ध सीसीटीवी में दिखा था। एनआईए की सात सदस्यीय टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी है। स्टेशन डायरेक्टर ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। अब एनआईए को सीसीटीवी फुटेज सौंपा जाएगा। जिसके आधार पर संदिग्ध की पहचान की जाएगी।       


गौरतलब है कि 17 जून को सिकंदराबाद से आई स्पेशल ट्रेन से एक कपड़े का पार्सल दरभंगा स्टेशन आया था। एक नंबर प्लेटफार्म पर पार्सल को रखते ही उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुईं। पहले जीआरपी ने अपने स्तर से जिला पुलिस के साथ मिलकर जांच की फिर फॉरेंसिक टीम से मदद ली गई। लेकिन ब्लास्ट बारूद के बदले कैमिकल से होने की आशंका के बाद जांच का जिम्मा ATS को दिया गया। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया। जिसके बाद से इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने इस मामले में हैदराबाद से दो और यूपी से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। दरभंगा ब्लास्ट मामले की जांच के लिए एनआईए की सात सदस्यीय टीम सोमवार से दरभंगा स्टेशन की जांच कर रही है। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद गवाहों से बयान भी दर्ज कराए गये है। आज दूसरे दिन भी एनआईए की टीम ने पूरे मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज की मांग की। जल्द ही एनआईए को सीसीटीवी फुटेज सौंपा जाएगा।