मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
25-Mar-2021 04:42 PM
By Pranay Raj
NALANDA : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के कुल भंडारी गांव के पास तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर निवासी सिद्धार्थ कुमार की पत्नी सुधा कुमारी उर्फ गुड़िया के रूप में की गई है. मृतका पिछले 22 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी. मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के मामले में विवाहिता को अगवा कर लेने का मामला बिहार थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद से मृतका की खोजबीन शुरू की गई थी.
आज जब तालाब में महिला का शव दिखाई दिया तो इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना रहुई को दी गई. पुलिस ने अपने आसपास के थानों से संपर्क कर लापता महिला के परिजनों से संपर्क साधा. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. वहीं मृतका के पिता जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि 22 मार्च को दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किये जाने का मामला उन्होंने बिहार थाने में दर्ज कराया था.
मृतका के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल ही 28 जून को उनकी बेटी सुधा कुमारी की शादी सिद्धार्थ कुमार के साथ बड़े ही धूम धाम से की गई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद से ही उनके दामाद सिद्धार्थ कुमार और उनके घर वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. जब वह दहेज़ देने में असमर्थ रहे तो उनकी बेटी के ससुराल वालों ने पहले उसकी हत्या कर दी. फिर शव को रस्सी के सहारे हाथ और पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं मृतका के ससुराल वालों की भी खोजबीन जारी है.