ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

साइकिल चलाते हुए पटना से दिल्‍ली जाएंगे SSB जवान, राज्‍यपाल फागू चौहान ने दिखाई हरी झंडी

साइकिल चलाते हुए पटना से दिल्‍ली जाएंगे SSB जवान, राज्‍यपाल फागू चौहान ने दिखाई हरी झंडी

10-Sep-2021 10:44 PM

By DEVASHISH

PATNA: पटना से दिल्ली तक की यात्रा साइकिल चलाकर एसएसबी जवान तय करेंगे। साइकिल रैली में 20 जवान शामिल हैं। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली को आज दिल्ली के लिए रवाना किया गया।


एसएसबी का दल 01 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगा और 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। पटना में साइकिल रैली को रवाना करने के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने एसएसबी जवानों के कार्यों की सराहना की। 


राज्यपाल फागू चौहान ने बताया कि SSB के प्रयास से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। एसएसबी के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेहतर काम कर रहे हैं। इसके अलावे नक्सल विरोधी अभियान में इनकी भूमिका सराहनीय है। इस मौके पर एसएसबी के महानिदेशक राजेश चंद्रा ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर राजेश चंद्रा ने सशस्त्र सीमा बल की उपलब्धियों पर  प्रकाश डाला।


एसएसबी के उप कमांडेंट बरुण कुमार ने बताया कि सहायक कमांडेंट पवनदीप सिंह के नेतृत्व में पटना से दिल्ली के लिए साइकिल रैली निकाली गयी। आगे जाकर मुजफ्फरपुर में तेजपुर, गुवाहाटी और सिलीगुड़ी से आ रहे दल से यह जुड़ जाएगा। बाद में करीब 1250 किलोमीटर की यात्रा तय कर 150 जवान स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों से होते हुए दिल्ली पहुचेंगे। 


साइकिल रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के साथ ही लोगों में स्वतंत्रता के प्रति जागरुकता और गर्व के उन पलों को याद करना है। जिनसे भारत को आजादी मिली थी।


इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, एसएसबी के महानिरीक्षक सीमांत पटना पंकज कुमार दाराद, उप महानिरीक्षक सुधीर वर्मा के साथ ही कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने एसएसबी जवानों के कार्यों की सराहना की।