विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
06-May-2020 11:41 AM
PATNA : कोरोना संकट के इस दौर में पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेडिकल सर्विस दे रहा है. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखते हुए ओपीडी सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं मरीजों को उपलब्ध करा रही है.हालांकि लॉकडाउन के कारण सिर्फ जरुरी मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. जरूरत पड़ने पर अन्य दिनों की तरह ऑपरेशन भी किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान 1 दिन भी हॉस्पिटल की कोई सेवाएं बंद नहीं की गई है.
इस बारे में हॉस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर तलत हलीम ने बताया कि हॉस्पिटल में प्रवेश करने के मुख्य द्वार पर ही मरीज तथा उनके परिजनों और हॉस्पिटल कर्मचारियों को सेनेटाइज किया जाता है. उसके बाद अस्पताल आने वाले हर व्यक्ति का हैड सेनेटाइज कराने के बाद ही अस्पताल के अंदर प्रवेश कराया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग क लिए कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था भी बदल दी गई .है एक कुर्सी छोड़कर दूसरी कुर्सी पर बैठने का निशान लगाया गया है.
यानी कि अस्पताल के गेट से लेकर बैठने तक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. काउंटर पर बैठे कर्मचारियों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शीशा लगा दिया गया है. वहीं कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी कराने से पहले कैंसर मरीज डॉक्टर से दिखाते हैं. कुर्सी, टेबल, लिफ्ट को भी लगातार सेट किया जाता है. इसके लिए सफाई कर्मचारी अस्पताल में 24 घंटे तैनात रहते हैं.
वहीं सरकार के निर्देशानुसार यहां एक इमरजेंसी फ्लू कॉर्नर बनाया गया है, जहां बुखार वाले मरीजों का इलाज किया जाता है. हॉस्पिटल के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया किलॉकडाउन की इस अवधि में 3000 से अधिक ओपीडी की है और 600 से अधिक मरीजों का सफल इलाज करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा सर्जरी लॉकडाउन की अवधि में की गई है. गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 50 से अधिक मरीजों का रेडिएशन एवं 200 से अधिक मरीजों का कीमोथेरेपी भी किया गया है.