ब्रेकिंग न्यूज़

अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे युवक की बाइक में ऑटो ने मारी टक्कर : एक युवक की मौत : दूसरा बुरी तरह घायल

कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे युवक की बाइक में ऑटो ने मारी टक्कर : एक युवक की मौत : दूसरा बुरी तरह घायल

18-May-2024 11:24 AM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो जा रही है। ऐसे में एक ताजा मामला जमुई से सामने आ रहा है। जहां एक तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी दी है। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ये दोनों युवक कोचिंग में पढ़कर वापस अपने घर लौट रहे थे। यह घटना जमुई के मलयपुर रेलवे स्टेशन रोड के सतगामा इलाके की है।


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई में कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे दो छात्रों की बाइक में एक ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी गई। 


वहीं, सूचना मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक को युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार (18 वर्ष), पिता गरीब यादव, थानाक्षेत्र के खैरमा गांव के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक अभय कुमार (28 वर्ष), पिता राजेश रावत, थानाक्षेत्र के सतगामा के रूप में हुई है।


उधर, इस घटना को लेकर मृतक के परिजन निरंजन कुमार ने बताया कि ये लोग पढ़कर घर लौट रहे थे। तभी स्नेहा रेस्ट हाउस के बगल में मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि यह तो मेरे परिवार का ही सदस्य है। इस घटना में राहुल की मौत हो गई है। वहीं टेंपो चालक मौके से भाग निकला। जो अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर है। 


उन्होंने बताया कि उसके साथ एक और लड़का भी था, जिसका नाम अभय है। उसे भी गंभीर चोट आई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बारे में जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। वही, इस घटना की छानबीन की जा रही है।