ब्रेकिंग न्यूज़

सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा दाखिल-खारिज से ई-मापी तक 10 सेवाएं ऑनलाइन, जमीन से जुड़ा झंझट होगा खत्म बिहार में स्कूल भवन निर्माण राशि में गड़बड़ी: तीन पूर्व प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, FIR की चेतावनी बिहार में स्कूल भवन निर्माण राशि में गड़बड़ी: तीन पूर्व प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, FIR की चेतावनी Bihar Politics: ‘बिहार बन रहा उद्योगों का हब, 2030 तक एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा

CM नीतीश मंच से बोले मुख्य सचिव और डीजीपी का बक्सर से है खास नाता, पढ़ी गुप्तेश्वर पांडेय की कविता

CM नीतीश मंच से बोले मुख्य सचिव और डीजीपी का बक्सर से है खास नाता, पढ़ी गुप्तेश्वर पांडेय की कविता

27-Dec-2019 02:59 PM

BUXAR : जल-जीवन हरियाली यात्रा के पांचवे चरण में आज सीएम नीतीश कुमार का काफिला बक्सर पहुंचा। जहां सीएम ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा की और लोगों से फसलों के अवशेष ( पराली) न जलाने की अपील की। लेकिन इन सब के बीच सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय की भी खास चर्चा की और तो और उन्होनें डीजीपी की कविता भी पढ़ कर सुनाई।

बक्सर के उनवास गांव में सीएम ने सरकार की योजनाओं की चर्चा तो की वे मुख्य सचिव और डीजीपी की चर्चा करना नहीं भूले । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के बारे में उन्होनें कहा कि डीजीपी साहब तो बक्सर के ही हैं। आपहीं  के जिले के हैं और हमारी शराबबंदी पर कविता भी करते हैं। सीएम ने मंच से गुप्तेश्वर पांडेय की कविता पढ़ी 'चल पड़ा है कारवां तो बीच में रुकना मना है। विघ्न पथ को लांघना है हारना झुकना मना है।'   

सीएम ने मंच से  बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की भी चर्चा की । उन्होनें कहा कि मुख्य सचिव महोदय को हमने सेवा में विस्तार दिया है वे राज्य के मुख्य सचिव बने रहेंगे। बक्सर से मुख्य सचिव का कनेक्शन जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि दीपक कुमार की सबसे पहले बतौर डीएम बक्सर जिले में ही तैनाती हुई थी आज वे सूबे के मुख्य सचिव हैं। बता दें कि आज ही दीपक कुमार के छह माह के एक्सटेंशन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।  

BUXAR : जल-जीवन हरियाली यात्रा के पांचवे चरण में आज सीएम नीतीश कुमार का काफिला बक्सर पहुंचा। जहां सीएम ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा की और लोगों से फसलों के अवशेष ( पराली) न जलाने की अपील की। लेकिन इन सब के बीच सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय की भी खास चर्चा की और तो और उन्होनें डीजीपी की कविता भी पढ़ कर सुनाई।

बक्सर के उनवास गांव में सीएम ने सरकार की योजनाओं की चर्चा तो की वे मुख्य सचिव और डीजीपी की चर्चा करना नहीं भूले । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के बारे में उन्होनें कहा कि डीजीपी साहब तो बक्सर के ही हैं। आपहीं  के जिले के हैं और हमारी शराबबंदी पर कविता भी करते हैं। सीएम ने मंच से गुप्तेश्वर पांडेय की कविता पढ़ी 'चल पड़ा है कारवां तो बीच में रुकना मना है। विघ्न पथ को लांघना है हारना झुकना मना है।'   

सीएम ने मंच से  बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की भी चर्चा की । उन्होनें कहा कि मुख्य सचिव महोदय को हमने सेवा में विस्तार दिया है वे राज्य के मुख्य सचिव बने रहेंगे। बक्सर से मुख्य सचिव का कनेक्शन जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि दीपक कुमार की सबसे पहले बतौर डीएम बक्सर जिले में ही तैनाती हुई थी आज वे सूबे के मुख्य सचिव हैं। बता दें कि आज ही दीपक कुमार के छह माह के एक्सटेंशन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।