ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

CII के इस्ट इंडिया सम्मिट में बोले शाहनवाज, इथेनॉल पॉलिसी सफल रही, टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी भी मिसाल बनेगी

CII के इस्ट इंडिया सम्मिट में बोले शाहनवाज, इथेनॉल पॉलिसी सफल रही, टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी भी मिसाल बनेगी

04-Oct-2021 07:37 PM

PATNA: बिहार की टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, इथेनॉल पॉलिसी से भी अच्छी और आकर्षक होगी। बिहार में पूर्वी भारत के औद्योगिक हब बनने की पूरी संभावना हैं। इथेनॉल के बाद अब बिहार में टेक्सटाइल उद्योग की स्थापना के लिए तैयारी तेज है। बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए पूरी तरह बदल चुका है। हम दिनों में नहीं बल्कि घंटो में राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए फैसले ले रहे हैं। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिष्ठित उद्योग संगठन CII यानी Confederation of Indian Industry द्वारा आयोजित ईस्ट इंडिया सम्मिट में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा अब तक बिहार में जितने उद्योगपति निवेश के लिए आये हैं। उन्होंने बिहार का बदला हुआ रूप देखा है। उन्होंने ईस्ट इंडिया सम्मिट में देश और विदेश से भी जुड़े उद्योगपतियों से कहा कि बदले हुए बिहार को देखने के लिए “एक बार तो आइये बिहार में”  


उद्योग संगठन सी आई आई ने पूर्वी भारत में वैश्विक निवेश को बढावा देने के लिए ईस्ट इंडिया सम्मिट का आयोजन किया। इसमें एक सत्र बिहार में औद्योगिक निवेश की संभावनाओ पर चर्चा के लिए था। इस सत्र में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ  उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निवेश आयुक्त आर एस श्रीवास्तव मौजूद रहे और इन्होने बड़ी संख्या में जुटे बिहार और बिहार के बाहर के उद्दमियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओ को लेकर पूरी जानकारी साझा की। ईस्ट इंडिया सम्मिट के बिहार सत्र में उद्योग विभाग की तरफ से प्रस्तावित टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया | 


पटना के मौर्या होटल में आयोजित सी आई आई के ईस्ट इंडिया सम्मिट में विंडसर होटल के निदेशक नरेन्द्र कुमार, माइक्रो मैक्स के संस्थापक राजेश अग्रवाल समेत उद्योग जगत से कई बड़े नाम मौजूद रहे। ईस्ट इंडिया सम्मिट में जुटे उद्योग जगत के लोगो को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की इथेनॉल पॉलिसी बेहद सफल रही और कुछ दिक्कतों को दूर करने में हम कामयाब हुए तो जल्द बिहार के अलग अलग औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होने जा रही 29 इथेनॉल उत्पादन इकाइयों का एक बटन दबाकर शुभारम्भ करेंगे। 


उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इथेनॉल आपूर्ति के कोटे की दिक्कतें दूर करने के लिए मेरा बार बार दिल्ली का दौरा लग रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है, कि बिहार को मिले इथेनॉल के कम कोटे की दिक्कतें भी दूर होंगीं और औद्योगिक बिहार का सपना भी पूरा होगा | उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल और अन्य उद्योग की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है और केंद्र सरकार से भी सहयोग की कोई कमी नहीं है |


CII सम्मिट में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को लेकर उद्योगपतियों की धारणा बदली है, इसका प्रमाण इसी से मिलता है, कि सी आई आई जैसे संगठन निवेश की संभावनाओं पर परिचर्चा कर रहे हैं, इससे पहले भी कई उद्योग संगठनों ने बिहार को लेकर सकारात्मक पहल की है | मेरी निरंतर कोशिश होगी, उद्योग जगत का ये विश्वास राज्य में नया निवेश लाये और यहाँ भरपूर उद्योगों की स्थापना हो |