Bihar School News: बिहार के इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड और शीतलहर को लेकर DM ने जारी किया आदेश Bihar School News: बिहार के इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड और शीतलहर को लेकर DM ने जारी किया आदेश SSC GD 2026 : बिहार में 1000 से ज्यादा पदों पर GD Constable की भर्ती, CISF में सबसे ज्यादा पद; आवेदन प्रक्रिया शुरू MOTIHARI: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बेटी की निकाह के लिए रखे पैसे और गहने जलकर राख police raid : घर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, पुलिस ने पति-पत्नी समेत 5 को किया गिरफ्तार; जानिए कैसे सच आया सामने मोहनिया NH-19 पर बड़ा हादसा टला, सीमेंट लदा ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में फंसा government job joining rules : ऑफर लेटर लेने के बाद जॉइन न करने पर सरकारी नियम क्या कहते हैं, समझिए क्या है सरकार का नियम Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा ऐसा प्रस्ताव, लागू हुआ तो शून्य हो जाएगा बिजली बिल Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा ऐसा प्रस्ताव, लागू हुआ तो शून्य हो जाएगा बिजली बिल Avatar 3: अवतार इतने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, दूसरे दिन ही बजट का आधा पार
20-Sep-2021 05:13 PM
PATNA: वैशाली के महनार में एक नाबालिग छात्रा की हत्या मामले को लेकर जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिया है। पत्र के जरीये चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
वैशाली के महनार थाना क्षेत्र स्थित करनौती गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों ने यह आशंका जतायी है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने हत्या की है। शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्या के बाद पानी में फेंक दिया गया है। जमुई सांसद चिराग पासवान ने मृतका के पिता से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलाने की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। वही इस मामले में संलिप्त अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि लोजपा के पदाधिकारियों के साथ सांसद चिराग पासवान बीते 17 सितंबर को मृतका के पिता से मिलने महनार गये हुए थे। मृतका के पिता प्लूरल्स पार्टी से मोरवा विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उमा शंकर ठाकुर हैं जिनसे चिराग पासवान ने मुलाकात की थी। मृतका के पिता ने इस दौरान बताया था कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी की लाश करनौती में बने पंचायत सरकार भवन से के पास चौर में संदिग्ध अवस्था में पाई गयी।
मुलाकात के दौरान इस घटना की पूरी जानकारी पीड़ित परिवार ने दी थी। पीड़ित परिवार ने बताया था कि उनकी बेटी समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी स्थित कोचिंग में पढ़ने जाती थी। कोचिंग खुद उनके पिता चलाते हैं। 14 सितंबर 2021 को छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौंटी। कोचिंग में फोन करने पर पता चला कि वह कोचिंग आई ही नहीं थी।
जिसके बाद घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन जब पता नहीं चला तब महनार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। 15 सितंबर को सुबह दस बजे उसकी लाश पंचायत सरकार भवन के पास मिली। परिजन रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।