ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल

Bihar Politics: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की घोषणा, गन्ना किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

Bihar Politics: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की घोषणा, गन्ना किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

23-Dec-2024 04:01 PM

By First Bihar

BAGAHA: पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) ने अपनी प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) का आगाज किया। वाल्मिकीनगर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण में महत्वपूर्ण घोषणाएं की। 


सीएम नीतीश ने कहा कि हमने पश्चिमी चम्पारण जिले में विकास का काफी काम कराये फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा। भ्रमण के क्रम में सीएम नीतीश को आज बेतिया के स्टेडियम को भी देखने का मौका मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम काफी पुराना हो गया है जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ इसके पुनर्निर्माण की जरूरत है। उन्होंने घोषणा किया कि यहाँ पर आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इससे राज्य / राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन किया जा सकेगा। खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। खेल विभाग को स्टेडियम का काम शुरू कराने को कहा गया है।  


वही स्टेडियम जाने के क्रम में बरबत सेना से आई.टी.आई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक सड़क का उन्होंने भ्रमण किया। देखा कि यह सड़क अभी काफी संकीर्ण है। इसके चौड़ीकरण की पूर्व से भी मांग होती रही है। इसलिए इस सड़क का चौड़ीकरण अब किया जायेगा। इससे मरीजों को अस्पताल आने-जाने में सुविधा होगी तथा लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पथ निर्माण विभाग को सीएम नीतीश ने सड़कें चौड़ी करने का निर्देश दिया है. 


वही कई गन्ना किसानों ने इस दौरान अपनी समस्याएंं रखी। जिसके बाद CM नीतीश ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी। कहा कि गन्ने का जो मूल्य उन्हें मिलता है वह कम है। तब सीएम ने गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रु0 प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की जाए। 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जायेगी जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा। 


लोगों की पहले से यह मांग थी कि उत्तर प्रदेश से सटे गंडक नदी के पार वाले 4 प्रखंडों में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलना चाहिए। उस क्षेत्र में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इन 4 प्रखंडों के लिए अलग से एक डिग्री कॉलेज खोला जायेगा।


वही शहर का बाईपास नहीं होने की वजह से निश्चित रूप से जाम की गम्भीर समस्या बनी रहती है। इसके संबंध में वहाँ उपस्थित लोगों से भी मुख्यमंत्री की बातें हुई। सीएम नीतीश ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि बेतिया शहर के नये बाईपास का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। सीएम ने आगे कहा कि बेतिया जिले के चनपटिया में उद्योग पर अच्छा काम हुआ है, सरकार यहाँ पर उद्योगों को और बढ़ावा देना चाहती है इसलिए यहाँ पर औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा। 


वही मदनपुर से पनियहवा (उ०प्र०) तक सड़क (NH-727A) का निर्माण किया जायेगा। इससे बगहा एवं गोरखपुर की बीच की दूरी कम हो जायेगी। वही इनरवा से वाल्मीकिनगर तक दोन कैनाल पर सड़क का निर्माण कराने का फैसला सीएम नीतीश ने लिया। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। अमवा मन (सेनुवारिया) / रूलही में विद्युत पावर ग्रिड का निर्माण से बेतिया क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। वाल्मीकिनगर में लव-कुश पार्क का निर्माण किया जायेगा।