Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता
19-May-2020 10:48 AM
DESK : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने त्राहिमाम मचा रखा है. इस बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इन उपायों में से मुख्य तौर पर नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर हर तरह के सतह को संक्रमण मुक्त करने का प्रयास हो रहा है. हर भीड़-भाड़ वाली जगह या फिर जिन इलाको में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं वहां कीटनाशक का छिडकाव किया जाता है ताकि उस जगह के वायरस को मिटाया जा सके. पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने एक चेतावनी जारी कर इसे खतरनाक बताया है.
WHO का कहना है कि सड़कों पर किए जाने वाले कीटनाशक का छिड़काव कोरोना वायरस को खत्म नहीं करता है, बल्कि यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. वायरस की सफाई और सतह को कीटाणुरहित बनाने वाले दस्तावेज में WHO ने बताया कि कीटाणुनाशक का छिड़काव कोरोना वायरस पर असरदार नहीं है. WHO ने साफ़ कहा है कि, 'COVID-19 या अन्य रोगजनकों को मारने के लिए सड़कों या बाजारों जैसी जगहों पर छिड़काव या धूमन करना सही नहीं है क्योंकि यह कीटाणुनाशक धूल और मलबे में निष्क्रिय हो जाते हैं.' WHO के अनुसार, 'वैसे भी ये रासायनिक छिड़काव पर्याप्त रूप से हर सतह तक नहीं पहुंच पाते हैं और ना ही ये उतनी अवधि तक रहते हैं जितनी कीटाणुओं को निष्क्रिय करने के लिए आवश्यक होती है.'
WHO ने कहा कि गलियों और फुटपाथ को COVID -19 के 'संक्रमण का भंडार' नहीं समझना चाहिए. बाहर किए जाने वाले यह कीटाणुनाशक छिड़काव मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं. WHO के उस दस्तावेज में इस बात पर जोर दिया गया है कि व्यक्तियों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव करना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है, 'यह शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हानिकारक हो सकता है और यह किसी भी तरह व्यक्ति के ड्रॉपलेट या संपर्क के जरिए संक्रमण के फैलने के खतरे को कम नहीं करता है.
लोगों पर क्लोरीन या अन्य जहरीले रसायनों का छिड़काव करने से आंखों और त्वचा में जलन, ब्रोन्कोस्पास्म और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है. WHO ने कहा कि घर की सतहों को साफ करने के लिए भी इस तरह के कीटनाशक का छिड़काव करना किसी भी हाल में उच्चित नहीं है. एक स्टडी का हवाला देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने छिड़काव को निष्प्रभावी बताया है.
हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सतह को साफ करने का सही तरीका भी बताया है. WHO के अनुसार, 'अगर आपको सफाई में कीटाणुनाशक का इस्तेमाल करना है, तो किसी मशीन की बजाय कपड़े या वाइप का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. कपड़े या वाइप को कीटाणुनाशक में भिगोकर इससे सतह को अच्छी तरह पोछें. सतह साफ़ हो जाएगी. कई स्टडीज में ये पता चला है कि यह वायरस कई दिनों तक कई प्रकार की सतहों पर रह सकता है. इसलिए बेहतर है की आप हमेशा संपर्क में आने वाली चीजों को समय समय पर साफ़ करते रहें.