ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया बना सियासी दलों का सबसे बड़ा हथियार, इस तरह से मतदाताओं को लुभाने की होड़ Festive Season Car Offers: गणेशोत्सव के शुरुआत होते ही कार कंपनियों ने पेश किए बंपर डिस्काउंट ऑफर, इन गाड़ियों पर लाखों की छूट Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, 3 सितंबर से 42 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन Bihar News: त्योहारों में सफर आरामदायक बनाने के लिए सख्त हुई बिहार सरकार, चालकों के प्रशिक्षण समेत इन चीजों पर हुआ बड़ा फैसला BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले महाकाल के दरबार में बिहार के डिप्टी सीएम, जानिए क्या मांगा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा मोरया! आज से शुरू गणेशोत्सव, जानिए... किन सामग्रियों से होगी पूजा पूरी Cricket: रोहित के बाद गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले ODI कप्तानी, पूर्व प्लेयर ने कह दी बड़ी बात; गंभीर को भी लपेटे में लिया Bihar Crime News: आईसक्रीम का लालच देकर मासूम से यौन शोषण, आरोपी की तलाश में पुलिस Rural works engineer raid : छापेमारी में उजागर हुआ भ्रष्टाचार: ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता विनोद कुमार राय की रंगीन डायरियों और ब्लैंक चेक से खुलेंगे गहरे राज vaishno devi yatra : वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 31 लोगों की मौत

CBSE Board Exam 2023 : 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

CBSE Board Exam 2023 : 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

15-Feb-2023 07:03 AM

By First Bihar

PATNA :सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा बुधवार यानी आज से शुरू होगी। इस परीक्षा को लेकर पटना जोन से दसवीं के 2.30 लाख स्टूडेंट और 12वीं में 1.10 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। इसके लिए कुल 550 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीबीएसई दसवीं परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं बोर्ड 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी।


वहीं, इस परीक्षा के पहले दिन 10TH की पेंटिंग और 12वीं की वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली जायेगी। दसवीं की मुख्य विषय की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। 27 फरवरी को इंग्लिश कोर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं के मुख्य विषय की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 24 फरवरी को 12वीं इंग्लिश कोर की परीक्षा ली जायेगी। हर दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। इसके लिए 10.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर लास्ट एंट्री 10 बजे तक मिलेगा।


पहले दिन की परीक्षा में राज्य भर से 5643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें दसवीं की पेंटिंग विषय में राज्य भर से चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरप्रेन्योरशिप में 1643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के साथ पर्यवेक्षक की टीम भी बनाई गई है। एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंटों  को हाथ घड़ी पहन कर आने से भी मना किया गया है। हर कक्षा में दीवार घड़ी लगायी गई है। जिससे परीक्षार्थी निर्धारित समय के अनुसार उत्तर दे सकें। 



इसके साथ ही स्टूडेंटों को यह निर्देश भी जारी किया गया है कि वो परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाएं। परीक्षा केंद्र पर साढ़े नौ बजे पहुंच जाएं। परीक्षा में एडमिट कार्ड, बॉल पेन, पेंसिल ही लेकर जाएं। मोबाइल, कैलकुलेटर  लेकर न जाए। इसके साथ ही एग्जाम एंड होने के बाद ही किसी को भी बाहर आने की परमिशन मिलेगी। 


आपको बताते चलें कि , बोर्ड द्वारा इस बार सभी विषयों का सवाल ऑफलाइन ही भेजा गया है। इसकी मॉनिटिरिंग बोर्ड द्वारा एप से किया जायेगा। इस एप से सभी केंद्राधीक्षकों को जोड़ा गया है। प्रश्न पत्र बैंक से प्राप्त करने और केंद्र तक ले जाने तक की ट्रैकिंग की जायेगी। साथ ही प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के सामने खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। इसे हर दिन केंद्राधीक्षक को अपलोड करनी है।