ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आग तापने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: लटकाओ–भटकाओ–फिर खींचो की नीति अब नहीं चलेगी, अपने डिप्टी CM के पक्ष में मजबूती से खड़ी है BJP, दे दिया मैसेज- अधिकारी जनता के स्वामी नहीं निशांत के राजनीति में आने पर बोले दीपक प्रकाश, कहा..युवाओं का राजनीति में आगे आना लोकतंत्र के लिए जरूरी 10 Circular Road bungalow : राजद का पावर सेंटर रहा 10 सर्कुलर रोड, लेकिन साथ जुड़ीं 'तेजस्वी यादव' के अनलकी होने की यह कहानी; जानिए क्या है ख़ास

CBSE Board Exam 2023 : 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

CBSE Board Exam 2023 : 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

15-Feb-2023 07:03 AM

By First Bihar

PATNA :सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा बुधवार यानी आज से शुरू होगी। इस परीक्षा को लेकर पटना जोन से दसवीं के 2.30 लाख स्टूडेंट और 12वीं में 1.10 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। इसके लिए कुल 550 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीबीएसई दसवीं परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं बोर्ड 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी।


वहीं, इस परीक्षा के पहले दिन 10TH की पेंटिंग और 12वीं की वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली जायेगी। दसवीं की मुख्य विषय की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। 27 फरवरी को इंग्लिश कोर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं के मुख्य विषय की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 24 फरवरी को 12वीं इंग्लिश कोर की परीक्षा ली जायेगी। हर दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। इसके लिए 10.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर लास्ट एंट्री 10 बजे तक मिलेगा।


पहले दिन की परीक्षा में राज्य भर से 5643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें दसवीं की पेंटिंग विषय में राज्य भर से चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरप्रेन्योरशिप में 1643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी के साथ पर्यवेक्षक की टीम भी बनाई गई है। एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंटों  को हाथ घड़ी पहन कर आने से भी मना किया गया है। हर कक्षा में दीवार घड़ी लगायी गई है। जिससे परीक्षार्थी निर्धारित समय के अनुसार उत्तर दे सकें। 



इसके साथ ही स्टूडेंटों को यह निर्देश भी जारी किया गया है कि वो परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाएं। परीक्षा केंद्र पर साढ़े नौ बजे पहुंच जाएं। परीक्षा में एडमिट कार्ड, बॉल पेन, पेंसिल ही लेकर जाएं। मोबाइल, कैलकुलेटर  लेकर न जाए। इसके साथ ही एग्जाम एंड होने के बाद ही किसी को भी बाहर आने की परमिशन मिलेगी। 


आपको बताते चलें कि , बोर्ड द्वारा इस बार सभी विषयों का सवाल ऑफलाइन ही भेजा गया है। इसकी मॉनिटिरिंग बोर्ड द्वारा एप से किया जायेगा। इस एप से सभी केंद्राधीक्षकों को जोड़ा गया है। प्रश्न पत्र बैंक से प्राप्त करने और केंद्र तक ले जाने तक की ट्रैकिंग की जायेगी। साथ ही प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के सामने खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। इसे हर दिन केंद्राधीक्षक को अपलोड करनी है।