ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

13-Jan-2020 05:37 PM

BUXAR : पुलिस को दो शराबियों को पकड़ना उस वक़्त महंगा पड़ गया. जब भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना बक्सर जिले की है. जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. जिसे लेकर कुछ समय के लिये अफरातफरी मच गई. डीएसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने वरीय अधिकारी की बात को भी ठेंगा दिखा दिया. उसके बाद भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां चटकानी शुरू कर दी. 


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घटना बक्सर जिले के मुरार थाना की है. जहां शराबी को छुड़ाने के लिए गांव के लोगों ने मुरार थाना को घेर लिया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को डुमरांव डीएसपी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने पुलिस के जवानों को लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया. पुलिस को लाठियां भांजते देख ग्रामीण भाग गये.


पुलिसवालों ने दो शराबियों को पकड़ा
पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज  ग्रामीणों ने चौगाईं-बगेन मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बता दें कि रविवार की रात मुरार थाना की पुलिस ने चौगाईं गांव से दो शराबी संतोष कुमार और सुभाष राम को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़ लिया. जब इसकी सूचना सोमवार की सुबह चौगाईं गांव के लोगों को मिली तो वे आक्रोशित हो गये और दोनों शराबियों को छुड़ाने के लिए मुरार थाना पहुंच गये. जहां लोगों ने दोनों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो करीब तीस की संख्या में लोगों ने मुरार थाना का घेराव कर दिया.


लोगों ने पुलिस पर शराब बेचवाने का लगाया आरोप
बक्सर के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार पुरिको के मुताबिक थाना का घेराव और शराबियों को छुड़वाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जितने भी लोगों ने थाने का घेराव और सड़क जाम किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उधर दूसरी ओर चौगाईं के लोगों ने कहा कि मुरार थाना की पुलिस इलाके में शराब बिकवा रही है. जिससे लोग शराब पी रहे हैं. अगर पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करती तो शायद आज एक भी युवक शराब के नशे में गिरफ्तार नहीं होता. पुलिस को कई बार सूचना दी गयी कि गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है लेकिन आज तक थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की. साथ ही शराब तस्करों से मिलकर शराब बिकवाते हैं.