ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप

बक्सर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की वजह से खेत में उतरा

बक्सर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की वजह से खेत में उतरा

25-Aug-2021 06:43 PM

BUXAR: इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से सामने आ रही है बक्सर में एयरफोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। तकनीकी खराबी आने के बाद हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा है। बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में अचानक एक हेलीकॉप्टर उतरने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 


ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पाया की इंडियन एयरफोर्स का जेड एल 4677 चिनूक हेलीकॉप्टर है। सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर हेलीकॉप्टर और जवानो के सुरक्षा में तैनात हो गई। एसपी नीरज कुमार सिंह ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को केवल सुरक्षा को लेकर सूचना मिली है कि इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गया है। हेलीकॉप्टर को धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। हेलीकॉप्टर में एयरफोर्स के जवान है कहां से आ रहे है कहा जा रहे यह भी पता नही चला है।


 बक्सर के मानिकपुर गांव में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स के मालवाहक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उस वक्त हेलीकॉप्टर में वायुसेना के जवान सवार थे। इस घटना में किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर पर सवार जवानों ने सुरक्षा घेरा बना लिया। इसकी सूचना मिलती है भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों की भीड़ को हटाया जा सका। 


बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम करीब 5 बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय परिसर में हेलीकाप्टर को उतारा गया। हेलीकाप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने और चिंगारी निकलने के बाद आनन-फानन में हेलीकाप्टर को मानिकपुर उच्च विद्यालय के मैदान में उतारा गया। हेलीकाप्टर इलाहाबाद से बिहटा एयर फोर्स स्टेशन आ रहा था। इसी बीच बक्सर में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं।


हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे। फिलहाल मौके पर राजपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ताज मोहम्मद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम अधिकारियों को स्कूल के कमरों में ठहराया गया। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलीकाप्टर को लैंड किया गया है। हेलीकाप्टर में सवार सभी अधिकारी सुरक्षित हैं।