ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

BPSC से टीचर बनते ही लड़के की बदल गई नियत, इनकार करने पर ग्रामीणों ने कराई जबरन शादी

BPSC से टीचर बनते ही लड़के की बदल गई नियत, इनकार करने पर ग्रामीणों ने कराई जबरन शादी

11-Jan-2024 09:24 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई में गिद्धौर शिव मंदिर में एक BPSC पास टीचर की स्थानीय लोगों ने जबरन शादी करवा दी। जिस लड़की से शादी हुई है उसने BPSC से बहाल टीचर पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया। लड़की का कहना है कि 2015 से ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हर दिन दोनों की लंबी बात होती थी लेकिन जब से बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद वह टीचर बना उसे इग्नोर करने लगा। सरकारी शिक्षक बनने के बाद लड़के की नियत बदल गयी। वो अब उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं था। वह दूसरी जगह शादी करना चाहता था ताकि ज्यादा दान दहेज मिले। 


इस बात की जानकारी जब लड़की वालों को लगी तो सभी ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी। इस दौरान लड़का शादी से इनकार करता रहा। वह कहता रहा कि जबरन शादी को हम नहीं मानते हैं। जबरन शादी करायी गयी है इसलिए लड़की को साथ नहीं रखेंगे। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


टीचर की पहचान चकाई प्रखंड के बामदह के बेलदारी गांव निवासी सत्यम नारायण वर्मा के बेटे मुकेश कुमार वर्मा और लड़की की पहचान चकाई प्रखंड के केदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना के रूप में हुइ है। लड़की का कहना था कि हम दोनों एक दूसरे को 2015 से ही पसंद करते हैं बाद में दोनों के घर वालों ने दो वर्ष पूर्व हमारी शादी तय कर दी थी। जिसके बाद से हम दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। साथ ही हम दोनों की चकाई बाजार और देवघर में मुलाकात भी हुई। मुकेश ने बीते वर्ष शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया और उसका चयन शिक्षक के पद पर हो गया। ट्रेनिंग के बाद पिछले 6 महीने से गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 


पूर्णिमा ने बताया कि शादी लगने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन जब से मुकेश शिक्षक बना तब से उसका रवैया मेरे प्रति बदल गया। पिछले कुछ महीनो से ना तो वह मेरे फोन को उठा रहा था ना ही वह उससे कोई जान पहचान रखना चाह रहा था। जिससे उसके घर वाले परेशान हो गये। कई बार गांव में भी पंचायत बुलायी गयी। इस दौरान मुकेश और उसके परिजनों को काफी समझाया गया लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं थे। मुकेश शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा था। 


पूर्णिमा ने बताया कि बीते दिसंबर माह में उसने गिद्धौर थाने में मुकेश की शिकायत साक्ष्य सहित की थी। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की जिसके बाद मेरे द्वारा अपने घर वालों की मदद से बुधवार की रात्रि गिद्धौर बाजार के दो नंबर रोड में किराए के मकान पर रह रहे मुकेश को बाहर निकाला और ऐतिहासिक पंच शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उससे शादी कर ली। वही टीचर मुकेश का कहना है कि लड़की एक पुरानी फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल कर रही थी। टीचर बनते ही मेरे पीछे पड़ गई। पूर्णिमा 2018 का फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करती थी। मैं इस शादी से खुश नहीं हूं आप लोग जबरदस्ती शादी कर रहे हो शादी हो भी गई तो मैं इसे नहीं रखूंगा।


 इस तरह मुकेश और पूर्णिमा की शादी हुई। दोनों एक दूसरे के हो गये। लेकिन मुकेश इस शादी को गलत बता रहा है। उसका कहना है कि उसकी मर्जी से शादी नहीं हुई है इसलिए वो इस शादी को नहीं मानता है। फिलहाल समाज के बुद्धिजीवी लोग उसे समझाने की कोशिश में जुटे हैं। अब देखना यह होगा कि उनकी बातों का मुकेश पर कितना असर हो पाता है।